ICICI Bank: इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट काफी तेजी के साथ बढ रहा है। लोग लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ से शिफ्ट हो गए हैं पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों के कारण लोगों की जेब पर भी काफी प्रभाव पड़ा है वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल में पेट्रोल औऱ डीजल का खर्च भी बच जाता है, जिस कारण से लोगों को भी यह काफउी किफायती लगती हैं। इस बीच टाटा मोटर्स और ICICI Bank ने हाथ मिलाया है। टाटा मोटर्स ने डीलरों की वित्तीय समाधान के लिए ICICI बैक के साथ साझेदारी कर ली है। इसको लेकर एक बयान जारी किया गया है।

ICICI Bank के साथ साझेदारी

टाटा मोटर्स ने अब अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को बढ़ाने जा रहा है। टाटा मोटर्स ने इस सोमवार को एक बयान में बताया है कि इस साझेदारी के तहत ICICI Bank डीजल और पेंट्रोल मॉडल के लिए बैंक की तरफ से दिए जाने वाले कर्ज के अतिरिक्त यात्री ईवी के अधिकृत डीलरों को बचे हुए माल के एवज में सहायता करेगा।

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हिकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा, हमें भरोसा है कि इस साझेदारी के जरिए हम इलेक्ट्रिक वाहनों तक पहुंच को अधिक सुगम और इनकी खरीद प्रक्रिया को ग्राहकों के लिए आसान और अच्छा अनुभव देने वाली बना सकेंगे।

इलेक्ट्रिक वाहनों के बुकिंग का लाभ

कंपनी के द्वारा कहा गया है कि इस साझेदारी के द्वारा ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग का लाभ उठा सकेंगे। ICICI बैंक के कार्यकारी निदेशक राकेश झा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ताओं के बीच पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ रही है।

जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट

20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका

10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री