PM Kisan scheme: सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जल्द ही आम बजट पेश किया जाने वाला है। वहीं इस बार के बजट में सरकार की तरफ से कई ऐलान किए जाने की संभावनाएं हैं इसके साथ ही लोगों को ये भी उम्मीद है कि पीएम किसान को लेकर भी कुछ घोषणाएं की जा सकती है, वहीं ऐसी उम्मीद की जा रही है कि केंद्र आगामी में पीएम किसान स्कीम के तहत किसानो को मिलने वाली राशि में इजाफा किया जा सकता है।

6 हजार रुपये की सालाना आर्थिक रुप से सहायता

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत इस समय 6 हजार रुपये की सालाना आर्थिक रुप से सहायता दी जाती है। वहीं अब ऐसी चर्चा हो रही है कि पीएम किसान के तहत आय की सहायता के रुप में 6,000 रुपये हर साल से बढ़ाकर 8 हजार रुपये की जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम किसान राशि में बढ़ोतरी एक साल के लिए हो सकती है औऱ उसके बाद इसकी सीमाएं की जाएगी।

वहीं एक अधिकारी के द्वारा कहा गया है कि पीएम किसान राशि में बढ़ोतरी से खपत औऱ ग्रामीण मांग को समर्थन मिल सकता है। अधिकारियों का कहना है कि भले ही राशि को दोगुना करने का सुझाव था लेकिन इससे सरकार पर बोझ बढ़ जाएगा। इसके बाद सरकार पर 22,000 करोड़ रुपये की सालाना अधिक लागत आएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा इस योजना को 2019 में शुरु किया गया था। इस योजना के तहत लोगों को 6,000 रुपये सालान हस्तांतरित किए जाते हैं। शुरुआत में योजना के लाभार्थियों की संख्या 31 मिलियन थी जो कि बढ़कर 110 मिलियन हो गई है।

जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट

20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका

10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री