PPF Scheme: PPF भारत सरकार के द्वारा लंबे समय के लिए शुरु की गई एक निवेश स्कीम है। इस स्कीम में अच्छी ब्याज दर मिलती है, और पॉलिसीधारक को कम निवेश के साथ स्कीम को शुरु करना होता है। इस प्रकार कोई भी शख्स 500 रुपये से कम राशि के साथ PPF खाता शुरु कर सकता है। जबकि एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। यहीं नहीं PPF योजना अकाउंट होल्डर को लोन और आंशिक निकासी की सुविधा भी एक समय के बाद देती है।
पीपीएफ स्कीम के लाभ
पात्रता मानदंड- PPF अकाउंट सभी के लिए एक सामान रुप से उपलब्ध है कोई भी शख्स अपने नाम से SBI का PPF खाता खोल सकता है। नाबालिक के मामले में माता-पिता के द्वारा बच्चे का खाता खोला जाता है।
निवेश की सीमा- इस स्कीम में निवेश करने के लिए 500 रुपये की जरुरत पड़ती है। जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसके साथ निवेशक एक साथ पैसों का निवेश कर सकते हैं। या फिर एक साल में 12 आसान किस्तों के किया जा सकता है।
लंबी पॉलिसी अवधि- PPF खाते में निवेश का अधिकतम समय 15 साल है। पॉलिसी के मैच्योर होने पर खाते के समय को 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
सर्वोत्तम ब्याज दरें- PPF में ब्याज को तिमाही तय किया गया है। इस समय ब्याज की दर 7.1 फीसदी प्रति वर्ष है, जिसकी गणना खाते में कम से कम राशि पर की जाती है और 5वें दिन से महीने के आखिर तक गिना जाता है।
टैक्स छूट- इस में निवेशकों को मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स पर छूट मिलती है।
लोन लेने की सुविधा- PPF योजना में उपलब्ध राशि के आधार पर लोन ले सकते हैं।
नॉमिनी की सुविधा- PPF खाता में नॉमिनी की भी सहुलियत मिलती है। इसमें निवेशक एक से अधिक लोगों को नॉमिनी बना सकता है और यह भी तय कर सकता है कि इनको कितना भुगतान होगा।
खाता ट्रांसफर- PPF खाते में दूसरे लाभ भी मिलते हैं यह पॉलिसीधारक को खाता ट्रांसफर करने की परमीशन देता है तो आप अपने PPF खाते को अपने बैंक की किसी दूसरी शाखा में या फिर पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकता है। जो कि बिल्कुल फ्री है।
जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट
20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका
10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री