LIC Jeevan Shanti Policy: देश की सबसे बड़ी पॉलिसी बेस्ड कंपनी LIC लोगों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शानदारी स्कीम लागू करती रहती है। इसी में एक स्कीम न्यू जीवन शांति योजना है जिसमें निवेश करने पर लोगों को रिटायरमेंट के बाद जिंदगी भर पेंशन मिलती रहती है। ऐसे में LIC की यह स्कीम लोगों के लिए सबसे बेहतर प्लान बन सकती है। इस स्कीम में आपको कम निवेश पर अधिक लाभ मिल सकता है। भारतीय जीवन बीमा कंपनी के द्वारा इस पॉलिसी में संशोधन किया गया है। जिसके तहत 5 जनवरी से इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इ्स पॉलिसी में निवेश करने पर अधिक लाभ मिलता है।
जानिएं इस पॉलिसी के लाभ
LIC में कहा गया है कि इस स्कीम के लिए परचेज प्राइस को बढ़ा दिया गया है। अब पॉलिसी में 1000 रुपये के परचेज प्राइस पर 3 से 9.75 रुपये का इंसेंटिव मिल सकता है। यह इंसेंटिव परचेज प्राइस और दिए गए समय के आधाक पर होता है। इस महीने की शुरुआत में LIC ने खरीद मूल्य के लिए प्रोत्साहन बढ़ाया था। इंसेंटिव 3 रुपये से लेकर 9.75 रुपये प्रति 1000 रुपये तक है। यह मूल्य और समय पर निर्भर करता है।
Online और Offline खरीदें पॉलिसी
इस प्लान को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। LIC की Jeevan Shanti Policy एक व्यापक वार्शिकी योजना है, जिसमें शख्स औऱ उसके को भी लाभ मिलेगा।
जानिएं क्या है आयु सीमा
बता दें कि इस पॉलिसी को लेने के 30 से लेकर 79 तक का कोई व्यक्ति इस पॉलसी को खरीदा सकता है। इस पॉलिसी को लेने के लिए 1.5 लाख रुपये खर्च करने हैं, और कम से कम 1.5 रुपये का निवेश करना होता है। अगर पॉलिसी खरीदने के बाद पॉलिसी पसंद नहीं आती है तो आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं। इसके साथ पॉलिसी में लोन भी ले सकते हैं।
हर महीने मिलते हैं 11,192 रुपये
इस पॉलिसी के प्लान के मुताबिक सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी की स्थिति में 10 लाख रुपये की पॉलिसी लेते हैं तो आपको हर महीने 11,192 रुपये की पेंशन प्राप्त होगी। कम्युनिटी लाइफ के लिए डिफर्ट एन्युटी के मामले में मासिक पेंशन 10,576 रुपये हो सकती है।
LIC की Jeevan Shanti Policy के लाभ
LIC की इस पॉलिसी में दो ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें पहला इमीडिएट एन्युटी (Immediate Annuity) और दूसरा डिफर्ड एन्युटी (Deferred Annuity) है। इसमें निवेशकों को तुरंत पेमेंट करने का विकल्प होता है।
LIC की इस योजना में कम से कम 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्ट करना आवश्यक होता है। इसमें इनवेस्ट करने की कोई भी अधिकतम सीमा नहीं है।
इसमें 1 से 20 साल के बीच में कभी भी पेंशन को शुरु किया जा सकता है।
किसी भी करीबी रिस्तेदार को Joint Life Option में शामिल कियाा जा सकता है।
जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट
20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका
10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री