7th Pay Commission: 1 फरवरी को सरकार बजट पेश करने जा रही है, जिसमें देश के विकास की अगली रूप रेखा तैयार की गई है। बजट में नौकरी पेशे से लेकर सभी वर्ग के लोगों को काफी उम्मीदें हैं, इसकी वजह से सभी की निगाहें टिकी हैं। केंद्र सरकार इस बार के बजट में कई चौकाने वाले ऐलान कर सकती है। क्यों कि अगले साल देश भर में लोकसभा चुनाव होने हैं।
बता दें कि सरकार इस बजट में केंद्रीय कर्मचारी को एक नहीं बल्कि दो-दो बड़ी सौगात दे सकती है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। सरकार फिटमेंट फैक्टर में इजाफे के साथ-साथ DA में भी इजाफा कर सकती है। जिसको लेकर सभी के चेहरे पर चमक दिख रही है। लेकिन इसके बाद सरकार पर वित्तीय तौर पर बोझ बढ़ सकता है। बहराल सरकार के द्वारा इसे लेकर ऑफिशियल तौर पर ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया में इस तरह की खबरों को लेकर दावा किया जा रहा है।
केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में होगा इजाफा
बता दें कि केंद्र सरकार काफी समय से वेतन में इजाफे को लेकर सोच रही है। सरकार के अनुसार, अब अगले साल आयोग की आवश्यकता नहींं होगी। सरकार का मानना है कि 10 साल के बजाए अब वेतन में सालना इजाफा होना तय है।
इससे निम्न स्तर पर कर्मचारियों के वेतन में इजाफा देखने को मिलता है। सरकार का उद्देश्य हे कि निम्न स्तर से कर्मचारियों को भी बड़े पद पर बैठे अधिकारियों के सामान लाभ मिले। दूसरी तरफ कर्मचारिय़ों के लिए राहत की बात यह है कि 8वें वेतन आयोग लागू का गठन होने का सिर्फ 12 महीने यानि कि एक साल का समय बचा रहे हैं। सरकार ने ऑफिशियल तौर पर तो इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
DA का भी बढ़ना तय
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए चौकाने वाला ऐलान कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इनके महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती है। जिसकी चर्चा काफी तेजी के साथ हो रही है। इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है, जो कि बढ़कर 42 फीसदी तर हो जाएगा।
इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के वेतन में बंपर बढ़ोतरी हो सकती है। वैसे इस समय कर्मचारियों को अभी 38 फीसदी के DA का लाभ मिल रहा है। सरकार अब बजट में इसे बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
फिटमेंट फैक्टर में होगी बढ़ोतरी
सरकार DA के अलावा फिटमेंट फैक्टर में बंपर बढ़ोतरी कर सकती है। अगर सरकार ने फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया तो फिर वेतन में तगड़ा इजाफा होगा, जिससे करीब 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।
सरकार का उद्देश्य है कि फिटमेंट फैक्टर का इजाफा 3.6 प्रतिशत तय कर दिया जाए, जिसकी कर्मचारी काफी समय से मांग कर रहे हैं। सरकार की तरफ से अगर यह ऐलान किया जाता है तो काफी लाभ होगा। इससे आपके बेसिक वेतन में 18 हजार रुपये से बढ़कर 26.000 रुपये हो जाएगा।
जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट
20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका
10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री