Mutual Fund Investment TATA NFO: टाटा की एसेट मैनेटमेंट कंपनी Tata Asset Management ने कंपनी का नया मल्टीकैप फंड लॉन्च किया है यह मल्टीकैप फंड लार्ज, मिड और स्माल कैप में निवेश किया जाता हैं यह एक ओपन एंडेड इक्विटी फंड स्कीम है यानि कि इस फंड में किसी निश्चित समय के लिए जरुरी है। कि पैसा कुछ समय के निवेश में रखा जाए। टाटा का यह न्यू फंड ऑफर यानि एनएफओ 16 जनवरी यानि सोमवार से खुल गया है। कंपनी ने इस फंड को 30 जनवरी तक के लिए खोला है।

टाटा एसेट मैनेजमेंट की वेबसाइट पर फंड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके साथ ही यूट्यूब पर भी विडियों पर डिटेल में बताया गया है। यहां पर बताया गया है कि टाटा मल्टीकैंप फंड ओपन एंडेड स्कीम है जोकि लार्ज कैप, मिड कैपं स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश करेगा। तीनों कैप में निवेश से अलग-अलग तरह की यूनीक इंडस्ट्री में निवेश अलग अलग फेजेस में किया जाएगा जिसकी मैच्युरिटी भी अलग अलग समय पर होगी और इस प्रकार अलग अलग सेगमेंट रीजनेबल वैल्युएशन मिलेगा। टाटा मल्टीकैप फंड का फोकस कंबीनेशन से निवेश पर होगा. कंपनी का कहना है कि आने वाले 3-5 सालों में भारत की आर्थिक गति के फंड में भी ग्रोथ की दास्तान लिखी जाएगी।

कंपनी का कहना है कि पूरे फंड कापर्स का 25 प्रतिशत हर जगह के कैप में लगाया जाएगा। जिससे बैलेंस ग्रोथ होगी। इस फंड में निवेश के लिए कम से कम 5 हजार रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी ने निवेश पर कोई भी लोड चार्जेस नहीं लगाएं हैं जबकि एक्जिट पर एक साल पहले कुछ चारज लगेगा और एक साल के बाद एक्जिट पर कोई चार्ज देय नहीं होगा। इस न्यू फंड ऑफर (NFO) के फंड मैनेजर्स राहुल सिंह ), मूर्ति नागराजन और अरविंदकुमार चेट्टी हैं। वहीं तेजस गुटका है।

जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम

किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे

BSNL 5G service Launch: Jio और Airtel को लगा बड़ा झटका, BSNL लॉन्च करने जा रहा 5G service, मिलेगी कई सारी सुविधाएं