DA Hike: केंद्र सरकार इन दिनों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। जिस कारण से कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। बता दें कि सरकार बहुत जल्द ही तय करेगी कि महंगाई में कितने फीसदी इजाफे किया जाना है।
इससे साफ हो जाएगा कि साल 2023 की पहली छमाही में उनके DA में कितनी फीसदी इजाफा होगा। वहराल यह माना जा रहा है कि सरकार इस बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा करने जा रही है। AICPI इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह 31 जनवरी को जारी होगा। सरकार की ओर से DA के इजाफे को लेकर यह साफ तौर पर नहीं कहा गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में बजट का दावा काफी तेजी से किया जा रहा है।
जानिएं कितने प्रतिशत बढ़ेगा DA
मोदी सरकार फरवरी के पहले सप्ताह में DA के बढाने का ऐलान कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार da में 4 फीसदी का इजाफा होगा, जो कि राशि पिछली बार के बराबर है। अगर सरकार की तरफ से 4 फीसद DA के बढ़ाने का ऐलान किया जाता है तो फिर यह बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। इससे कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होगा।
इस समय 38 फीसदी के हिसाब से DA मिल रहा है, जानकारी के लिए बता दें कि डीए AICPI इंडेक्स के आधार पर तय किया जाता है। महंगाई को देखते हुए सरकार da और DR में बढ़ोतरी कर सकती है। अभी तक नंवबर तक ये आंकड़े हैं इंडेक्स का नंबर 132.5 पर है। इस स्थिति में कर्मचारियों का DA आराम से 4 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, दिसंबर के लिए CPI inflation के नंबर 12 जनवरी को आए हैं इसमें दिसंबर में रिटेल महंगाई 1 साल के कम स्तर 5.72 फीसदी पर देखने को मिली है। नवंबर में रिटेल महंगाई 5.88 फीसदी पर थी। नवंबर में रिटेल महंगाई जब नीचे दर्ज की गई थी तब AICPI इंडेक्स में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था।
DA में होगा इतने फीसदी का इजाफा
वहीं दिसंबर महीने के इंडेक्स में कोई भी बदलाव नहीं होता है तो DA में फिर से 4 फीसदी का इजाफा होना तय माना जा रहा है। इसके बाद DA में इजाफो होकर 42 फीसदी हो जाएगा। फिलहाल के लिए कर्मचारियों को 2022 से 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा है।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे