Gold Price Today: अगर आप सोना और चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो एक पल की भी देरी न करें, क्यों कि गोल्ड के कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल सकता है। लगातर सोने की कीमतें बढ़ने से आम आदमी का बजट बगड़ रहा है। गोल्ड इन दिनों पहली बार अपनी सबसे अधिक कीमतों में बिक रहा है, जिसके बाद लोगों का पसीना छूट रहा है।

बता दें कि सर्राफा मार्केट में गोल्ड अपनी अब तक की सबसे अधिक कीमत 56883 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है। इसमें सभी प्रकार के टैक्स शामिल हैं। इस बार सोना 421 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बढ़ा है। दूसरी तरफ चांंदी 1052 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ी है।

बीके कारोबारी दिन सोना 365 रुपये प्रति 10 ग्राम के इजाफे के साथ 56462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। इसके अलावा चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। चांदी 421 रुपये बढ़कर 69167 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई है। बीतेे दिन शुक्रवार को चांदी 152 रुपये के इजाफे के साथ 68115 रुपये पर दर्ज किया गया था।

फटाफट जानें 24 से 14 कैरेट का रेट

भारतीय सर्राफा मार्केट में 24 कैरेव वाला गोल्ड 421 रुपये बढ़कर 56883 रुपये पर दर्ज किया जा रहा है। वहीं 23 कैरेेट वाला गोल्ड 419 रुपया बढ़कर 56655 रुपये देखने को मिला है। 22 कैरेट वाला गोल्ड 386 रुपये बढ़कर 52105 रुपये हो गया है। इसके बाद 18 कैरेट वाला गोल्ड 315 रुपये बढ़कर 42662 रुपये पर दर्ज किया गया है। 14 कैरेट वाला गोल्ड 247 रुपये बढ़कर 33277 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

ऐसे पता करें सोना-चांदी का ताजा रेट

देश में 22 कैरेट वाले और 18 कैरेट वाले गोल्ड से ज्वैलरी बनाई जाती है। इसका खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के द्वारा ताजा रेट का पता चल जाता है। इसके अलावा अगर आप लगातार अपडेट चाहते हैं तो www.ibja.co या ibjarates.com पर जाकर देख सकते हैं।

जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम

किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे

BSNL 5G service Launch: Jio और Airtel को लगा बड़ा झटका, BSNL लॉन्च करने जा रहा 5G service, मिलेगी कई सारी सुविधाएं