ShareChat: इस मंदी के दौर में कई कंपनियां छटनी करने में लगी हुई हैं। भारत से लेकर विदेश तक कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस बीच एक कंपनी का नाम और जुड़ गया है, जिसने 20 प्रतिशत लोगों को निकालने का फैसला ले लिया है। इससे कंपनी के हजारों लोगों की नौकरी को खतरा आन पड़ा है। हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वह एक सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट है।

ShareChat

बता दें कि शेयरचैट को मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड हैंडल करती है वहीं शेयरचैट ने अपने 20 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर, गूगल, स्नैप और टाइगर ग्लोबल के सपोर्ट में करीब 2300 कर्मचारी है। वहीं कंपनी की तरफ से अब करीब 500 लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा।

कंपनी के सीईओ ने कर्मचारियों को एक नोट भी लिखा है कि इस समय मैक्रोइकॉनॉमिक माहौल में हमारी कंपनी की वित्तीय स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए हम अपने लगभग 20 फीसदी फुल टाइम कर्मचारियों को अलग करने के लिए आज के दिन बड़ा कदम उठा रहे हैं।

वेतन

इसके साथ ही जिन लोगों को निकाला जा रहा है उनको आर्थिक रुप से मदद भी की जाएगी। मुआवजे के तौर पर नोटिस पीरियड के लिए पेमेंट के साथ-साथ फुल-टाइम सर्विस के पूरे साल के लिए अतिरिक्त 15 दिनों की हर महीने ग्रोस वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही CEO में 31 दिसंबर 2022 तक 100 फीसदी प्रो रेटेड बोनस के साथ-साथ आखिरी वर्किंग डे के रुप में किसी भी अवैतनिक बोनस के बारे में भी जानकारी देता है।

जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम

किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे

BSNL 5G service Launch: Jio और Airtel को लगा बड़ा झटका, BSNL लॉन्च करने जा रहा 5G service, मिलेगी कई सारी सुविधाएं