Canara Bank Debit Card: पब्लिक सेक्टर के लेंडर केनरा बैंक (Canara Bank) ने सभी प्रकार के डेबिट कार्ड पर सर्विस चार्ज (Debit Card Service Charge) में बढ़ोतरी कर दी जाती है। बैंक नोटिफिकेशन के मुताबिक नए सर्विस चार्ज 13 फरवरी से लागू हो जाएंगे। बैंक ने एनुअल फीस, कार्ड रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड इनैक्टिविटी चार्ज और मैसेज अलर्ट पर सर्विस चार्ज में इजाफा कर दिया गया है। उयुक्त सर्विस राशि में टैक्स को शामिल नहीं किया गया है जो कि टैक्स लागू हैं वो अलग से वसूल किए जाएंगे। केनरा बैंक ने एक बयान में कहा, रिवाइज्ड सर्विस चार्ज 13 फरवरी से लागू होंगे।

केनरा बैंक डेबिट कार्ड सालाना चार्ज

क्लासिक या स्टैड्ड डेबिट कार्ड के लिए एनुअल चार्ज 125 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो गए हैं। प्लेटिनम कार्ड के लिए चार्ज 250 रुपये से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है और बिजनेस कार्ड का एनुअल चार्ज 300 रुपये से 500 रुपये हो गया है। केनरा बैंक चुनिंदा डेबिट कार्ड के लिए 1 रुपये एनुअल चार्ज वसूल करता रहेगा।

रिप्लेस करने का चार्ज

बता दें कि क्लासिक या स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड के लिए केनरा बैंक ने डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज में 0 से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है। प्लेटिनम, बिजनेस और चुनिंदा कार्डो के लिए बैंक ने शुल्क 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है।

केनरा बैंक डेबिट कार्ड इनैक्टिलिटी चार्ज

बिजनेस डेबिट कार्ड के यूजर्स के लिए, बैंक अब सिर्फ साल में 300 रुपये का कार्ड इनैक्टिविटी चार्ज लगाएगा, दूसरे किसी प्रकार के कार्ड पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा।

SMS अलर्ट चार्ज

केनरा बैंक अब एनुअल बेसिस पर SMS अलर्ट शुल्क लगाएगा जो कि पहले लगाए गए 15 रुपये हर महीने से शुरु था। केनरा बैंक डेबिट कार्ड क्लासिक के लिए ATM से डेली विड्रॉल की लिमिट 40,000 रुपये जबकि ट्रांजेक्शन के लिए हर रोज कैश के विड्रॉल की सीमा है। जबकि केनरा बैंक डेबिट कार्ड प्लेटिनम के लिए डेली कैश निकालने की सीमा 50 हजार रुपये औऱ रोज की परचेज करने की सीमा 2 लाख रुपये है।

जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम

किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे

BSNL 5G service Launch: Jio और Airtel को लगा बड़ा झटका, BSNL लॉन्च करने जा रहा 5G service, मिलेगी कई सारी सुविधाएं