NPS: आज के इस दौर में परेशानियां तब ज्यादा बढ़ जाती है जब नौकरी औऱ बिजनेस करते समय किसी भी प्रकार की सेविंग न हो रही हो। इसके बाद बुढ़ापे में यह परेशानियां बड़ी हो जाती हैं। लोगों को दूसरे के आगे हाथ जोड़ने पड़ते हैं। ऐसे में मोदी सरकार बुजुर्गों के लिए शानदार स्कीम लेकर आई हैं जिसमें निवेश करने के बाद काफी सारा पैसा जमा किया जा सकता है। NPS में सिर्फ 200 रुपये का निवेश कर 50 हजार रुपये तक की पेंशन बना सकते हैं।
हम यहां बात कर रहे हैं राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (National Pension System) के बारे में जो कि आज के समय काफी पॉपुलर है। अगर कोई 6 हजार रुपये हर महीने के हिसाब से निवेश करता है। तो उसको रिटायरमेंट के बाद 50 हजार रुपये तक की पेंशन मिलती है। 6 हजार रुपये हर महीने जमा करने का अर्थ है हर रोज 200 रुपये का निवेश है। डेली 200 रुपये बचा कर रखने के बाद महीने में पैसा निवेश कर सकते हैं।
जानिएं NPS की खासियत
इस पेंशन योजना की खासियत यह है कि इसमें दो प्रकार के खातों का ऑप्शन है। टियर 1 के तहत खुद के लिए निवेश किया जाता है। और इस स्कीम का शेयर मार्केट में कोई लिंक नहीं हैं, इसके साथ इसमें टैक्स छूट मिलती है।
इसके साथ National Pension System के इस टियर 2 के अंतर्गत कम से कम 500 रुपये का निवेश किया जाता है, और रिटायरमेंट के बाद 60 फीसदी का हिस्सा निकाला जा सकता है। इसके बाद बाकी का एन्युटी ले सकते हैं। एन्युटी लेने के बाद इसमें पेंशन की राशि दी जाती है। इस टियर 2 में किसी भी प्रकार की टैक्स की छूट नहीं मिलती है।
जानिए कितनी मिलेगी पेंशन
अगर आप हर रोज 200 रुपये का निवेश करते हैं तो महीने का 6,000 रुपये का निवेश करेंगे। इसके बाद 24 साल की आयु आने तक यह निवेश शुरु किया जाता है। तो 36 साल तक जमा रकम 25,92,000 रुपये होगी। अब इस पर 10 प्रतिशत का रिटर्न जोड़े तो टोटल रकम 2,54,50,906 रुपये होगी।
इसके बाद 40 प्रतिशत हिस्सा एन्युटी में लगाया जाता है और 10 फीसदी का रिटर्न मानें तो करीब 1,52 करोड़ राशि होगी ऐसे में 50 हजार रुपये की रकम पेंशन के लिए हर महीने दी जाएगी।
इस योजना में आयकर अधिनियम के तहत टैक्स में छूट दी जाती है। इसमें साल के हिसाब से 1.50 लाख रुपये की छूट का दावा किया जाता है। इसके अलावा 50 हजार रुपये का भी टैक्स छूट का दावा किया जाता है।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे