Sone Ka Taza Bhav: नया साल नई उमंग के साथ आया है। जिससे लोगों के चेहरे चमक रहे हैं। इसके बाद शादियों में भी लोगों का रुझान काफी देखा जा रहा है। जिसके बाद मार्केट में खरीददारों की काफी भीड़ दिख रही है। इसी बीच अगर आपके परिवार में शादी और ब्याह है तो फिर आपके लिए काफी खुशी का मौका है।
दरअसल सोने और चांदी में काफी गिरावट देखी जा रही है जिसके बाद खरीददारी कर पैसों की सेविंग कर सकते हैं। बहराल इस समय सर्राफा मार्केट में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन खरीदारी करने का सबसे शानदार अवसर है। बता दें कि सोने की कीमतों में आने वाले समय में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जानकार कहते हैं कि ग्राहकों को खरीदारी करने का लाभ उठा सकते हैं, क्यों कि आने वाले समय कीमतें काफी बढ़ जानें की उम्मीद है।
आपको बता दें कि इस समय गोल्ड की कीमत 203 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही चांदी की कीमतें 676 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी के साथ दर्ज किया जा रहा है। IBJA के मुताबिक 9 से 13 जनवरी की शुरुआत में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 56,259 था, जो कि शुक्रवार को बढ़कर 56,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखने को मिला। यहीं नहीं 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 68,791 से कमहोकर 68,115 रुपये प्रति किलोग्राम देखी जा रही है।
यहां पर जानें गोल्ड और सिल्वर की कीमत
भारतीय मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की बढ़ती कीमतों के बावजूद भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं मध्य प्रदेश औऱ छत्तीसगढ़ के बड़े सर्राफा मार्केट में भोपाल इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिसासपुर की बात करें तो आज यहां पर 24 कैरेट वाले 8 ग्राम कल के मुताबले, 336 रुपये दर्ज की गई है।
यहां पर खरीददारी करने से पहले गोल्ड का रेट
भारतीय सर्राफा मार्केट में 22 कैरेट वाला स्टैंडर्ड सोना 5,293 रुपये दर्ज किया जा रहा है।
इसके बाद 22 कैरेट वाला गोल्ड 8 ग्राम- 42,344 रुपये में बिक रहा है।
मार्केट में 24 कैरेट वाला सोना 1 ग्राम 5,558 रुपये में बिक रहा है।
सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला गोल्ड 44,464 रुपये में बिक रहा है।
ऐसे जानें सोने औऱ चांदी का रेट
भारतीय सर्राफा मार्केट में गोल्ड की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो सुबह होते ही ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आपको कहीं भीजानें की जरुरत नहीं है। आप घर में रहकर ही सोने और चांदी की कीमतों को जान सकते हैं। इसके लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करना है और थोड़ी ही देरी में मैसेज के द्वारा ताजा जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा www.ibja.co या ibjarates.com की साइट पर जाकर अपडेट ले सकते हैं।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे