10 rupees notes: अंतराष्ट्रीय मार्केट में नोटों औऱ सिक्कों का बाजार काफी तेजी से बढ रहा है। क्यों कि कुछ शौकीन लोग इन पुराने नोटों और सिक्कों की मुंहमांगी कीमत तक देने के लिए तैयार है इन नोटों और सिक्कों को लोग घर को सजाने के लिए करते हैं। इसमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि इन नोटों और सिक्कों की मदद से लखपति भी बन गए हैं। अगर आप भी अमीर बनने की मंशा रखते हैं तो इस खबर को पूरा अच्छे से पढ़े। क्यों कि कही आपकी किस्मत का दरवाजा यहीं से खुल रहा हो।
काफी लोग होते हैं जो कि बचपन में पुराने नोट और सिक्कों को छिपाकर रख देते हैं। उनमें आप भी हो सकते हैं। तो फटाफट आप अपने दिमाग पर जोर डालिएं कही आपने भी कोई कीमती नोट और सिक्का तो नहीं छिपा दिया है। ऐसे में अगर आपके घर में गुल्लक पैसों से भरी हुई है, तो फिर आपकी किस्तम खुलने वाली है। आप तुरंत अपनी गुल्लक को चेक करं क्यों कि इस समय वैश्विक मार्केट में पुराने नोट और सिक्कों की काफी मांग हो गई है।
बता दें कि पुराने नोट और सिक्कों के बदले में आपको लाखों रुपये की कमाई हो रही है। इन दिनों 10 रुपये के नोट को लाखों रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है, जिसकों बदलने के लिए कुछ शर्ते रखी गई हैं। अगर आप इन शर्तों का पालन करते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए काफी कीमती साबित हो सकती है। आपको इसके बदले में 4 लाख रुपये तक की राशि मिल जाएगी। इसलिए आपको यह पूरी खबर पढ़नी होगी, जिसमें बताया गया है कि आपको इसकी सेलिग कहां पर करनी है।
कैसे और कहां करें बिक्री
बता दें कि इस नोट के बदले में 4 लाख रुपये तक मिल रहे हैं। आपको इसकी सेल के लिए कहीं जानें की जरुरत नहीं होगी। इस नोट की सेल के लिए कुछ जरुरी शर्तों को रखा गया है। जिनकों मानना काफी जरुरी है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस 10 रुपये के नोट में 786 अंक का लिखा हुआ है। तो आप आसानी से अमीर बन सकते हैं। आप इस नोट तो e-bay नाम की ऑनलाइन साइट पर बिक्री कर सकते हैं। यहां पर पुराने नोटों और सिक्कों की ऑनलाइन बोली लगाई जाती है। इस नीलामी में कोई भी शामिल हो सकती है।
इस नोट की कुछ खास बातें
अब आपके मन में सोच रहें होंगे कि इस नोट में ऐसा क्या खास है जिससे इतनी ज्यादा रकम मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि नोट पर 786 नंबर लिखा होना काफी जरुरी है। दरअसल यह नोट रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किया जाता है। इसके अलावा इस नोट के ऊपर बैंक के गवर्नर का साइन होता है।
बता दें कि इस नोट को 1917 में जारी किया गया था, औऱ इस पर किंग जॉर्ज पंचम तस्वीर थी। मीडिया की मानें तो 1926 में 1रुपये के नोट को जारी किया गया था। लेकिन 1940 में इसे फिर से जारी किया गया था। वहीं 1994 में इस नोट को फिर से बंद कर दिया था। लेकिन 2015 में फिर से जारी किया गया था।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे