EVM Fact Check: देश में विपक्षी पार्टियों की ओर से समय-समय पर EVM वोटिंग से विवाद होते रहते हैं। इसलिए ईवीएम को बंद कर बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग की जाती रही है। लेकिन हाल ही में फिर से सोशल मीडिया पर एक एक यू-ट्यूब चैनल का स्‍क्रीन शॉट काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस स्क्रीन शॉट में दावा किया जा रहा है कि देश में अब से EVM से चुनाव नहीं होंगे बल्कि बैलेट पेपर से होंगे। पहले तो यह वायरल मैसेज लोगों को चौका रहा है। लेकिन देश की सरकारी फैक्ट चेक एजेंसी के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक किया जा रहे दावे की पीछे की हतीकत कुछ और है।

वायरल मैसेज क्या है

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिन से यू-ट्यूब चैनल का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है कि अब चुनाव कमीशन देश में फिर से बैलेट पेपर से चुनाव करना शुरु करेगा। EVM से होने वाली वोटिंग को बंद किया जा रहा है। जबकि इस मैसेज के साथ ही किसी प्रकार का वीडिओं लिंक नहीं दिया गया है।

PIB ने की जानकारी का फैक्ट चेक

आपको बता दें कि वायरल हो रहे स्क्रीन शॉट का PIB Fact Check किया गया तो इसकी हकीकत कुछ और ही सामने आई है क्यों कि चुनाव कमीशन की ओऱ से ऐसा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। अगले चुनाव तय नियमों के आधार पर ही होंगे। इस तरह के मैसेज को गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है।

इसके साथ PIB Fact Check ने अपने फैक्ट चेक के द्वारा लोगों से गुजारिश की है कि वह लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले इसकी पूरी जानकारी कर लें, क्यों कि वायरल की जा रही जानकारी पूरी तरह से फेक और फर्जी है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। सरकार की तरफ से इस प्रकार का कोई भी प्लानिंह की गई है।

जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम

किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे

BSNL 5G service Launch: Jio और Airtel को लगा बड़ा झटका, BSNL लॉन्च करने जा रहा 5G service, मिलेगी कई सारी सुविधाएं