Gold Price Update: सर्दियों में शादियों ने दस्तक दे दी हैं। जिसकी वजह से सर्राफा मार्केट में काफी लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। लोग शादियों के लिए काफी मात्रा में ज्वैलरी खरीद रहे हैं। जिसकी वजह से हालियां सोना औऱ चांदी की खरदारी में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में अगर आप सोना और चांदी खरीदने के लिए सो रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए ही साबित हो सकती है।
सोने की अधिकतम कीमत से करीब 3600 रुपये कम में दर्ज किया जा रहा है अगर आपने अभी सोने की खरीदारी नहीं की तो फिर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो सकती हैं। इसलिए यह पैसों को बचाने का सबसे अच्छा मौका है।
बता दें कि अब आप सोने की खरीदारी के लिए मौका न गवाएं, आज के दिन मध्य प्रदेश के भोपाल में 22 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 52,330 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 54,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। सोने की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी जरुर देखी गई लेकिन इसके बावजूद ग्राहकों का चेहरा खिल उठ रहा है।
गोल्ड के रेट में बंपर इजाफा
अगर आप सर्राफा मार्केट में सोने को खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए काफी सही साबित हो सकती है। आप आराम से सोने की खरीदारी कर पैसों की सेविंग कर सकते हैं। मार्केट में बीते दिन रविवार को 22 कैरेट वाला गोल्ड 52,230 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया जा रहा है, वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 54,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था। इसके बाद सोने की कीमत में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जानिएं चांदी का रेट
इसके बाद मध्य प्रदेश के भोपाल में चांदी का रेट रविवार को 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम था, और आज के दिन 74,000 के हिसाब से बिकती नजर आएगी। मार्केट में चांदी की कीमतों में गिरावट नहीं देखने को मिलेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि 24 कैरेट वाला गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है वहीं 22 कैरेट वाला गोल्ड 91 फीसदी शुद्ध होता है। क्यों कि 22 कैरेट वाले गोल्ड में दूसरी धातुओं का मिश्रण होता है। जिससे ज्वैलरी बनती हैं। 24 कैरेट वाले गोल्ड के ज्वैलरी नहीं बनती हैं क्यों कि यह काफी लचीला होता है।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे