PM Kishan Yojana: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की योजना (Government Scheme) है, जो पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा funded है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) के द्नारा पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का भुगतान किया जाता है। प्रप्येक चार माह में देश के अन्नदाताओं को 2,000 रुपये की किस्त उपलब्ध की जाती है।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत केंद्र सरकार लाभार्थी किसानों को 10 किस्तें जारी कर चुकी है। जल्द ही इस योजना की 11 वीं किस्त (11th installment of PM Kisan) लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
1 जनवरी को मिली थी 10वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जनवरी 2022 को किसानों के बैंक खातों में 10वीं किस्त की 2000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर कर दी है। पीएम ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को स्कीम की शुरुआत से लेकर अब तक हर साल 2000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े: e-Shram Card: ई-श्रम कार्ड के बारे में सुना बहुत है लेकिन इसका फायदा है? इस खबर में समझे विस्तार से
पीएम योजना के द्वारा दी जाने वाली यह रकम सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में चार महीने के बीच में भेजी जाती है। 10वीं किस्त के 2000 रुपये जनवरी 2022 को भेजे गये थे, इस हिसाब अगर ग्याहरवीं किस्त जारी करने को लेकर अंदाजा लगाये तो स्कीम की 11वीं किस्त अप्रैल 2022 के पहले हफ्ते में किसानों के खाते भेजे जाने चाहिए।
साल में कब-कब मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ?
पीएम किसान योजना की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ‘ पीएम-किसान योजना के तहत, सभी पात्र किसानों के हर चार महीने में 2000 रुपये दिए जाते हैं। मतलब तीन किस्तों में हर परिवार 6000 रुपये का आर्थिक फायदा होता है और अब किसानों को 11वीं किस्त (PM Kisan Yojana 11th Installment) का काफी दिनों से इंतजार है।
कैसे करें आधार डिटेल्स को एडिट
· · सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद होमपेज पर Farmer Corner पर क्लिक करें।
· Farmer Corner पर क्लिक करने के बाद Edit Aadhaar Failure Record के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
· ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर, फारमर नंबर आएगा।
· आधार नंबर पर क्लिक करें।
· सभी डिटेल्स को भरें इसके बाद अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद अपडेट हो जाएगा
eKYC लेने के लिए करें अपडेट और उठाएं लाभ
· सबसे पहले आप पीएम किसान अधिकारिक वेबसाइअट पर जायें।
· पेज के दाहिने ओर eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
· इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर भरें, साथ में दिया गया कैप्चा कोड लिखें और सर्च पर क्लिक करें।
· जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ जुड़ा हो उसे दर्ज करें।
· ओटीपी प्राप्त करें फिर उसे लिखें।
इसके बाद आपका आधार वेबसाइट से लिंक हो जाएगा और डिटेल्स अपडेट हो जाएगी। अगर ओटीपी भरने पर कोई एरर दिखाई दे तो CSC सेंटर्स में जाकर बायोमेट्रिक द्वारा अपडेट कर सकते हैं।
पीएम किसान स्टेटस की जांच कैसे करें
· सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
· लाभार्थी स्थिति’ विकल्प पर क्लिक करें।
· आधार संख्या, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का चयन करें।
· डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें. डेटा अब लाभार्थियों को दिखाई देगा।
जोत की सीमा को किया गया समाप्त
शुरुआत में केवल उन्हीं किसानों को पात्र माना गया था जिनके पास कृषि योग्य खेती जमीन 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ थी। सरकार द्वारा अब इस बधता को खत्म कर दिया गया है। जिसके कारण वश इस योजना का लाभ 14.5 करोड़ किसानों को प्राप्त हो रहा है।
ये भी पढ़े: Child Insurance Plan: अगर आप भी रखना चाहते हैं अपने बच्चो को सुरक्षित तो करें ये?