Sone Ka Taza Bhav: नए साल के आते ही सोने की कीमतों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है, जिससे लोगों की जेब का बिगड़ता जा रहा है। पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि अगले गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी दिख सकती हैं।, जो कि दिख रहा है। बता दें कि गोल्ड अपनी अघिकतम कीमत को पीछे छोड़ गया है, इससे ग्राहकों का पसीना छूट रहा है।

बता दें कि बढ़ती मंहगाई के बीच में भारतीय सर्राफा मार्केट में ग्राहक काफी कम देखने को मिल रहे हैं। पूरे देश में शादियों का सीजन शुरु होने जा रहा है, जिससे बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है। जानकारों का कहना है कि आपने अभी अगर सोना नहीं खरीदा तो बाद में पछताना पड़ सकता है।

जानें गोल्ड का ताजा रेट

भारतीय सर्राफा मार्केट में गोल्ड का रेट लगता हैं छलांग मारता दिख रहा है। बीते दिन गोल्ड अपने पुराने प्रति 10 ग्राम 56200 रुपये की दर को पार करते हुए 56259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया है। वहीं 285 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कम हुआ है। जबकि चांदी कीमत में 1162 रुपये प्रति किलो के हिसाब से इजाफा देखा गया है।

इसके बाद से मंगलवार को सोना 286 रुपये कम होकर 55974 रुपये में बिकता नजर आ रहा है। बीते दिन सोना 672 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ 56259 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिकता नजर आ रहा है।

जल्दी जानें सभी गोल्ड का रेट

भारतीय सर्राफा मार्केट में अगर आप गोल्ड खरीदने की सोचते हैं तो फिर कैरेट के हिसाब से जानना जरुरी होगा। मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड 285 रुपये कम होकर 55974 रुपये दर्ज किया गया है। वहीं 23 कैरेट वाला गोल्ड 284 रुपये कम होकर 55750 रुपये देखने को मिला, इसके बाद 22 कैरेट वाला गोल्ड 261 रुपये कमहोकर 51272 रुपये पर दर्ज किया जा रहा है। 18 कैरट वाला गोल्ड कम होकर 41981 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 167 रुपये कम होकर 32745 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज किया जा रहा है।

जानें सोने का ताजा रेट

भारतीय सर्राफा मार्केट में 22 कैरेट और 18 कैरेट वाला गोल्ड का रेट 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद SMS आपके फोन में नए दाम मिल जाएगें।

जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम

किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे

BSNL 5G service Launch: Jio और Airtel को लगा बड़ा झटका, BSNL लॉन्च करने जा रहा 5G service, मिलेगी कई सारी सुविधाएं