Gold Price Today: देशभर में एक बार फिर से शादी की बेला शुरु होने जा रही है, जिसके चलते लोगों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। इन दिनों भारतीय सर्राफा मार्केट में सोना और चांदी के की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे उपभोक्ताओं के मन में सोच-विचार की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ अब गोल्ड खरीदने के लिए काफी सुनहरा मौका है, क्यों कि अधिकतम कीमत के स्तर से करीब 4 हजार रुपये कम में बिक रहा है।

बता दें कि अगर अभी गोल्ड नहीं खरीदा तो आपको पछताना पड़ सकता है, तो ऐसे में जल्द से जल्द खरीदारी करें। सर्राफा मार्केट के जानकारों के मुताबिक आपने सोना अब नहीं खरीदा तो फिर पछताना पड़ सकता है, क्यों कि आने वाले दिनों में गोल्ड का रेट काफी बढ़ सकता है।

बीते सप्ताह गोल्ड की कीमत में 720रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा दर्ज किया गया है। चांदी 204 रुपये प्रति किलो की दर से धटी, जिसके बाद ग्राहकों में थोड़ी राहत मिली है।

इसके बाद वहीं गोल्ड 209 रुपये कम होकर प्रति 10 ग्राम 55582 रुपये तो चांदी 210 रुपये बढ़कर प्रति किलो 6788 रुपये के स्तर पर दर्ज की गई है। बीते साल के आखिर दिन सोना प्रति 10 ग्राम 54867 रुपये तो चांदी प्रति किलो 68092 रुपये के स्तर पर चल रहा है।

यहां जानें सोना औऱ चांदी का ताजा रेट

भारतीय सर्राफा मार्केट में अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले कैरेट वाला हिसाब जरुर जान लें। मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड 209 रुपये कम होकर 55587 रुपये दर्ज किया जा रहा है, 23 कैरेट वाला गोल्ड 210 रुपये कम होकर 55363 रुपये रह गया है। वहीं, 22 कैरेट वाला गोल्ड 191 रुपये कम होकर 50918 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 157 रुपये कम होकर 41690 रुपये दर्ज किया गया है। 14 कैरेट वाला गोल्ड 123 रुपये कम होकर प्रति 10 ग्राम 32518 रुपये स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

ऐसे जानिए गोल्ड का रेट

भारतीय मार्केट में खरीदारी से पहले आप अपने शहर में गोल्ड और सिर्वर का रेट फटाफट जान सकते हैं। मार्केट में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी का रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के द्वारा रेट्स जान सकते हैं। इसके साथ ही लगातार अपडेटेस की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

जरुर पढ़ें:- केवल एक बार के रिचार्ज पर मिलेगा 84 दिनों तक छुटकारा, फ्री कॉलिंग और ज्यादा डेटा के साथ और भी कुछ

Aadhaar card linked to DL: फटाफट ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से करे लिंक, जानिए आसान तरीका

Aadhaar card: अगर मोबाइल नंबर से है लिंक आधार कार्ड, दस्तावेज की नहीं होगी जरुरत, जानिएं पूरी जानकारी