Free Dish Tv: केंद्र सरकार के द्वारा लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। जैसे कि सरकार देश के गरीब जन को मुफ्त में राशन दे रही है और फ्री में मकान दिया है। इसी प्रकार सरकार ने लोगों को फ्री में डिश टीवी (Dish TV) देने का फैसला किया है। सरकार ने यह बड़ा फैसला दूरदर्शन औऱ ऑल इंडिया रेडियों की स्थिति को बेहतर करने के लिए लिया है।
सरकार खर्च करेगी 2,539 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि मोदी सरकार की कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया है कि दूरदर्शन (Doordarshan) और ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) की स्थिति को बेहतर करने के लिए 2,539 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगें।
कौन लोग ले सकेंगे मुफ्त डिश का लाभ
सरकार के अनुसार, देश के सुदुर, सीमावर्ती और जनजातीय इलाकों रहने वाले लोग मुफ्त डिश की सुविधा का फायदा ले सकेंगे। इन इलाकों में करीब 7 लाख लोगों के घरों में फ्री डिश लगाई जाएगी। इस स्कीम के द्वारा सरकार का प्लान हैं कि DTH को बढ़ावा दिया जाए। इसी के साथ पुराने स्टूडियों वाले उपकरण और ओबी वैन को भी पूरी तरह से बदलने की पूरी प्लानिंग करे को तैयार किया जा रहा है।
दूरदर्शन के अंतर्गत दिखाएं जाते हैं इतने चैनल
इस समय दूरदर्शन के अंतर्गत करीब 36 चैनल चलाए जाते हैं। जिनमें 28 चैनल रीजनल हैं और AIR के पास मौजूदा समय में करीब 500 ब्रॉडकास्टिंग सेंटर्स हैं।
सरकार ने जारी की प्रेस रिजीज
सरकार ने इसके लिए प्रेस रिलीज जारी की है औरर कहा कि इससे देश के युवाओं के लिए रोजगार बढ़ेगा। इसके साथ ही कॉन्टेंट की क्वालिटी में भी सुधार किया जाएगा। पूरे देश में टीवी, रेडियों सहित कई क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेगा और युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
वीडियों क्वालिटी में होगा सुधार
सरकार ने दूरदर्शन में बड़ा बदलाव करने के साथ वीडियों क्वालिटी में भी सुधार करेगी। वहीं अपने पुराने ट्रांसमीटर्स में भी बजलाव करेगी। सरकार की जानकारी के लिए बता दें कि नए FM ट्रांसमीटर्स लगाएगी और साथ ही पुराने ट्रांसमीटर्स को अपग्रेड करेगी।
जरुर पढ़ें:- केवल एक बार के रिचार्ज पर मिलेगा 84 दिनों तक छुटकारा, फ्री कॉलिंग और ज्यादा डेटा के साथ और भी कुछ
Aadhaar card linked to DL: फटाफट ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से करे लिंक, जानिए आसान तरीका