WhatsApp New Feature: WhatsApp इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कई शानदार फीचर्स लाता रहता है। ऐसे में WhatsApp को और बेहतर करने के लिए नए फीचर का इजाद किया है। जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp पूरी दुनिया में (Proxy Support) को लॉन्च किया है। इस प्रॉक्सी सपोर्ट के द्वारा बिना इंटरनेट के WhatsApp चला सकेंगे। यानि कि अब लोगों से बिना इंटरनेट के चैट कर पाएंगे। यह कैसे संभव होगा, तो इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बिना इंटरनेट की सुविधा के कैसे होगी चैट

बता दें कि WhatsApp इस्तेमाल करने वाले बिना किसी इंटरनेट की सुविधा के इस प्लेटफॉर्म पर जुड़े रहेंगे। अगर आप जिस एरिया में रहते हैं वहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं हैं तो WhatsApp के इस फीचर की सहायता से दुनियाभर के ऑर्गेनाइजेशन्स और वॉलंटियर्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप से जुड़े रह पाएंगे।

प्रॉक्सी सर्वर से यूजर्स को मिलेगी मदद

WhatsApp ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हम स्वतंत्र रुप से और निजी तौर पर बात करने के आपके आधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। अब WhatsApp से सीधें तौर पर जुड़ना संभव नहीं है, तो आप वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स की और से स्थापित सर्वर के द्वारा दुनियाभर से जुड़े रह सकते हैं।

आपका पर्सनल मैसेज रहेगा सेफ

एक ट्वीट के द्वारा WhatsApp ने जानकारी दी है कि अगर WhatsApp आपके देश में ब्लाक है,तो आप प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर जुड़े रह सकते हैं। इसके साथ ही दोस्तों औऱ परिवार के साथ चैट भी कर सकते हैं। प्रॉक्सी के द्वारा WhatsApp से जुड़े होने पर पर्सनल मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के द्वारा सेफ रहेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि ये नया विकल्प WhatsApp की सेटिंग मेन्यू में आपको मिल जाएगा। लेकिन इसके लिए आपके फोन में WhatsApp का नया वर्जन डाउनलोड करना होगा।

जरुर पढ़ें:- केवल एक बार के रिचार्ज पर मिलेगा 84 दिनों तक छुटकारा, फ्री कॉलिंग और ज्यादा डेटा के साथ और भी कुछ

Aadhaar card linked to DL: फटाफट ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से करे लिंक, जानिए आसान तरीका

Aadhaar card: अगर मोबाइल नंबर से है लिंक आधार कार्ड, दस्तावेज की नहीं होगी जरुरत, जानिएं पूरी जानकारी