Indian Bank Loan: नए साल की शुरुआत के बाद ही सरकार की ओर से लोन को मंहगा किया जा चुका है। सरकारी बैंक ने सोमवार को जानकारी दी गई है। कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी इंडियन बंक की तरफ से 25 बीएस को लेकर की गई है, जो कि 3 जनवरी यानि कि आज ही के दिन लागू होने जा रही है।

इंडियन बैंक की ओर से जानकारी शेयर की गई है जिसमें कुछ अहम बातों को लेकर जानकारी शेयर की गई है। बैंक ने कहा कि सभी प्रकार के लोन पर यह इजाफा लागू होने जा रहा है, जिसका अर्थ है कि जिन लोगों ने लोन लेने का प्लान किया है उनकों नई ब्याज दर के तहत रकम देने का फैसला लिया गया है। वहीं इसी आधार पर लोन की EMI को तय किया जाना है।

कितना हो चुका है MLCR रेट

इंडियन बैंक ने लोन पर ब्याज को लेकर जानकारी अपनी ऑफिशयल साइट पर अपडेट किया है। एक साल की दरें उपभोक्ता लोन में लागू होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसका मतलब है कि अगर आप ऑटो, पर्सनल औऱ होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो नए ब्याज दर के तहत ही आपको लोन का लाभ मिलने जा रहा है। इंडियन बैंक की MLCR दरों में 25 बीएस की बढ़ोतरी के साथ ये बात करें तो यह 7.75 फीसदी हो गया है। जबकि एक महीने से 6 महीने के समय के लिए दरों में 20 बीएस की बढ़त हो चुकी है।

इंडियन बैंक वाली दरों में होगा ये बदलाव

बैंक की साइट के मुताबिक, 1 साल की मैच्योरिटी को लेकर नई दर बढ़ने के बाद 8 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। इससे पहले यह 8.20 प्रतिशत पर बनी हुई थी। इसके अलावा अलग टेन्योर को लेकर ट्रेजरी बिल्स बेंचमार्क लेंडिंग रेट (TBLR) 6.40 प्रतिशत से 6.85 फीसदी पहुंच गया है।

आपको बता दें देश के केंद्रीय बैंक की ओर से साल 2022 के दौरान मई से लेकर दिसंबर रेपो रेट में 2.25 फीसदी तक की बढोतरी हुई थी। जिसके बाद कई प्राइवेट, सार्वजनिक बैंकों ने लोन वाली ब्याज दर में बढ़त किया गया था। अब नए साल के मौके पर इंडियन बैंक ने ब्याज दरों में बढ़त होने जा रही है।

जरुर पढ़ें:- पीएफ खाताधारकों को बड़ा झटका, सरकार ने किया ये बड़ा फैसला

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बिना रिस्क के मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मिलता हैं टैक्स बेनेफिट और दूसरे लाभ

बेटी की पढाई और शादी के खर्च से मिलेगी मुक्ति, केवल 150 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख रुपये का फंड