Rs 100 Sale Tips: घर कभी कुछ खोजते समय कुछ ऐसी चीजें मिल जाती है जिनके बारे में जानकारी नहीं होती है, ऐसे में हर कोई उस चीज को बेकार समझकर कबाड़ में फएक देता है। तो ऐसे में किसी भी चीज को बेकार समझने से पहले उस चीज के बारे में जांच कर लें। कहीं वह चीज कीमती तो नहीं है। ऐसे में हम यहां पर उन्हीं दुर्लभ चीजों का जिक्र कर रहे हैं जो कि अपने घर में पड़ी हों, उसी तहत, जिस तरह पुराने नोट और सिक्के, ये नोट आज के समय में सबसे कीमती चीजों में से एक हैं। इनको संभाल कर रखिए। तो इसलिए इन नोटों औऱ सिक्कों की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।
दरअसल आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद में ऐसे घर बैठे कमाई के साधन बन गए हैं, जिसमें से खास नोट और सिक्कों को नीलामी होना आम बात है। पहले का 1 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का पुराना नोट पूरी तरह से बंद हो गए हैं। जिसके बाद से इनकी वेल्यू बाजार में ना के बाराबर थी। लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे पोर्टल हैं जहां पर इन नोटों की वेल्यू लाखों में होती है। अगर आपके पास भी 1 रुपये से लेकर 100 रुपये के पुराने नोट हैं तो आप एक बुलेट बाइक के जितनी कीमत पा सकते हैं।
786 नंबर वाला ये 100 रुपये का नोट है खास
अगर आपके पास ये वाला 100 रुपये का नोट है और उस नोट में 786 नंबर लिखा है तो इस नंबर को काफी लकी माना जाता है। इस नोट की इतनी मान्याता है कि लोग पूजा तक करते हैं। वहीं मार्केट में इस नोट की कीमत 5 लाख रुपये तक लग जाती है। अगर आपके पास ये कीमती नोट है तो आप इसे बेचकर 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
नोट की इस तरह करें बिक्री
इसको सेल करने के लिए सबसे पहले coinbazar.com या OLX साइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपको सेलर के रुप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके बाद नोट की फोटो अपलोड करनी है।
पोर्टल आपके द्वारा लिस्ट किए गए नोट का विज्ञापन दर्शाया जाएगा।
और जिस शख्स को नोट पसंद आएगा वह आपसे सीधा संपर्क करेगा।
इसके बाद आप अच्छी कीमत में नोट को सेल कर सकते हैं।
जरुर पढ़ें:- पीएफ खाताधारकों को बड़ा झटका, सरकार ने किया ये बड़ा फैसला
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बिना रिस्क के मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मिलता हैं टैक्स बेनेफिट और दूसरे लाभ
बेटी की पढाई और शादी के खर्च से मिलेगी मुक्ति, केवल 150 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख रुपये का फंड