PAN Card Apply: इस समय आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी अहम दस्तावेज में से एक है। जिसका उपयोग बैंक के खाता ओपन से लेकर कई जगहों पर किया जाता है। इसका रिकॉर्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के पास होता है। जो लोगों की वित्तीय जानकारी पर नजर रखता है। पैन कार्ड के न होने से कई सरकार के द्वारा जारी कई सरकारी स्कीम से वंचित रह सकते हैं।
फिनों पेमेंट्स बैंक की तरफ से एक नई सर्विस की शुरुआत की गई है। जिससे अब कुछ ही घंटो में डिजिटल पैन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ अप्रूवल की जरुरत होती है। बैंक ने देश में विशेषकर गांव में पैन कार्ड जारी करने के लिए सर्विस का विस्तार करने के लिए Protean eGov Technologies (NSDL e-Governance Infrastructure Limited) के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है।
फिनों बैंक ने एक बयान में कहा कि टाई-अप प्रोटियन को फिनो बैंक के 12.2 लाख से अधिक मर्चेंट पॉइंट्स के फिजिकल नेटवर्क के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों में अपनी पहुंच का विस्तार करने की अनुमिती देगा। इस टाई अप के साथ फिनो प्रोटीन की पैन सेवा एंजेंसी (PCA) के रूप में काम करने वाला पहला पेमेंट बैंक बना है।
PAN Card Apply कैसे करें
आपको बता दें कि फिनों बैंक सेंटर्स की सहायता से कोई भी यूजर्स पैन कार्ड आधार अथिंटिकेशन के बाद पा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अलग से दूसरे कागजात सबमिट करने की जरुरत नहीं होगी। इसके साथ यूजर्स को पैन कार्ड डिजिटल और फिजिकल फॉर्म में सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा। Fino Bank ने कहा कि डिजिटल वर्जन पैन कार्ड या e-PAN आवेदन करने के कुछ ही घंटे में यूजर्स के E-mail आईडी पर सेंड कर दिया जाएगा।
4 से 5 दिनों में बन जाएगा पैन कार्ड
e-PAN कार्ड फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही मान्य है और इसका इस्तेमाल भी हर जगह किया जा सकता है। लेकिन फिर भी अगर आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते हैं, तो फिनों बैंक की इस सेवा की सहायता से 4 से 5 दिनों में आपके आधार वाले एड्रेस पर पैन कार्ड सेंड कर दिया जाएगा।
जरुर पढ़ें:- रेलवे ने महिलाओं को लेकर उठाया बड़ा कदम, इस तरह से अपराधों से दी जाएगी सुरक्षा
सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, आधार से कनेक्शन जोड़ने पर 100 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली
एलन मस्क ने ट्वीट कर किया खुलासा, सोते समय बेड के पास रखते हैं ये खास चीज