e-shram card details
e-shram card details

e-shram Card Details: केंद्र सरकार व राज्य सरकार बीते साल अगस्त महीने में असंठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए ई-श्रम पोर्टल लेकर आई। सरकार की ओर से दावा किया गया कि इससे असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों को लाभ होगा। अब तक 20 करोड़ से अधिक लोग ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले मजदूरों को एक ई-श्रम कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी मदद से रजिस्टर्ड कामगार देश में कहीं भी और कभी भी कई तरह की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। 

e-shram card

इसके अलावा इस योजना में फ्री दुर्घटना बीमा की मदद भी योजना का एक भाग है। सरकार का ई-श्रम कार्ड योजना के द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कई फायदें से परिचित कराना है। इस योजना के द्वारा देश के करीब 38 करोड़ से ज्यादा मजदूर एकजुट हो सकेंगे। इस कार्ड की सबसे खास बात यह है कि भविष्य में सरकार के द्वारा समाज के हित के लिए जो भी योजनाएं होगी मजदूरों का इसका फायदा मिलेगा। आपको बता दें लोगों को एक कार्ड दिया जाएगा। जिसके द्वारा अगर मजदूर दूसरे राज्य में मजदूरी के लिए जाते है। तो मजदूरों को कार्ड का फायदा मिलेगा जैसे उनको उनकी काबीलियत के हिसाब से काम करने का मौका मिल सकेगा।

ये भी पढें: Credit Card: क्या आप भी हैं Credit Card यूजर, ये जरुरी खबर है आपके लिए  

इन सब चीजों के अलावा सरकार का असली मकसद ऐसे लोगों की जानकारी एकत्र करना है जो असंगठित क्षेत्र में अपना जीवन-यापन कर रहे हैं उन लोगों तक सरकारी योजनाए पहुंच सकें। वहीं राज्य सरकार के तहत ऐसे लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड स्कीम लागू की गई है कि लोग आसानी से ई-श्रम कार्ड के तहत इन सरकारी योजनाओं तक पहुंच कर इनका लाभ उठा सकते हैं। लेकिन लगातार एक सवाल जो लोगों के मन में बना हुआ है कि कौन-कौन इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। 

आज हम आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे कि इस कार्ड के द्वारा लाभार्थियों को क्या-क्या लाभ मिलेंगे और कौन इसके द्वारा लाभ उठा सकता है?

सबसे पहले समझे ई-श्रम कार्ड असल में है क्या?

ई-श्रम कार्ड सरकार की तरफ से जारी किए जाने वाला ऐसा कार्ड जिसका लाभ असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वालों को प्राप्त होगा। लेकिन इस स्कीम का फायदा लेने के लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ई-श्रम (e-shram) की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर अप्लीकेशन करवाना होगा। इसके बाद लोगों को ई-श्रम कार्ड मिल जाएगा। समय-समय पर सरकार के द्वारा कई तरह की स्कीम लागू की जाती हैं, लेकिन कई लोग इसका लाभ नही ले नही पाते होगें। अब इस तरह नही होगा, आप बिना भागदौड़ के ई-श्रम कार्ड का फायदा ले सकते हैं।

​क्या है रजिस्ट्रेशन के लिए आय का मापदण्ड?

ई-श्रम पोर्टल पर अप्लीकेशन के लिए आय का कोई मापदण्ड नहीं हैं लेकिन दिहाड़ी मजदूर को टेक्स पेयर नहीं होना चाहिए। अगर दिहाड़ी मजदूर ई-श्रम के पोर्टल पर अप्लीकेशन के बाद असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र में आ जाता है तो उसे सिर्फ वही लाभ मिलेंगे, जो जो संगठित क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों के लिए लागू हैं। अभी वर्कर्स के लिए जन्मतिथि या आय किसी भी तरह का प्रूफ देना आवश्यक नहीं है।

e-shram card benefit

ये भी पढें: Metaverse के बारे में काफी सुना है लेकिन पता नहीं है की ये वास्तव में है क्या? तो इस Article में है पुरी डिटेल!

​कौन है असंगठित क्षेत्र के श्रमिक?

जब बात ई-श्रम कार्ड की आती है, तो यह शब्द जो आप लगातार सुन रहे होंगे, ‘असंगठित क्षेत्र के मजदूर’ है क्या? दरअसल कोई भी मजदूर जो घर आधारित कार्य करता हो या फिर असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले वेतन भोगी मजदूर है। इसके अलावा जो वर्कर्स ईएसआईसी या ईपीएफओ का कर्मचारी नहीं है, उसे असंगठित दिहाड़ी मजदूर कहा जाता है। सरल शब्दों में कहें तो अगर आप घर पर ही कोचिंग पढ़ाते हैं तो आप इस श्रेणी में आएंगे।

​कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

ई-श्रम पोर्टल पर 16 से 59 साल का कोई भी व्यक्ति पंजीकरण करवा सकता है। पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in/ के द्वारा दिहाड़ी मजदूर या तो खुद कर सकता है या फिर कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) पर जाकर करा सकता है। निकटतम सीएससी का पता https://findmycsc.nic.in/csc/ के जरिए लगाया जा सकता हैं।

e-shram card works

ई-श्रम कार्ड के कितने फायदें?

असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अगर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण हैं, तो उन्हें 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. दरअसल अगर पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर किसी दुर्घटना से पीड़ित हो जाता है, तो मृत्यु होने या फिर विकलांग होने की परस्थिति में उन्हें 2 लाख रुपये की रकम दी जाएगी। इसके बावजूद अगर मजदूर एक हिस्से से विकलांग होता है, तो वह इस स्कीम के द्वारा एक लाख रुपये पा सकेंगे।

श्रम कार्ड की सभी योजनाएं

ई-श्रम कार्ड के द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना योजनाओं का लाभ मिलेगा।

ये भी पढें: Gold Loan: गोल्ड लोन के बारे में काफी सुना है लेकिन पता नहीं है की कैसे लेना है तो यह खबर आपके लिए है-