FD Interest Rate Hike: अगर आपके पास बैंक खाता है और आप FD कराने जा रहे हैं तो फिर आपके लिए सबसे खास खबर है अगर आपने HSBC में खाता खुलवाया हुआ है और कुछ राशि की FD करवा रखी है तो आपको काफी ज्यादा लाभ होने जा रहा है। दरअसल HSBC ने अपनी 2 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। जानकारी के लिए बता दें कि नई ब्याज दरें सोमवार 19 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं। बता दें कि बैंक ने FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। यहां बैंक की तरफ से 7 दिन से 60 महीने की FD पर 2.85 फीसदी से लेकर 6 प्रतिशत और सीनियर सीटीजन को 3.35 प्रतिशत से लेकर 6.50 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।

इस हिसाब से दिया जा रहा ब्याज

आपको बता दें कि 7 से 8 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर 2.85 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, 9 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज, 59 दिनों की FD पर 3.40 फीसदी के हिसाब से ब्याज, 60 से 89 दिन की FD पर 3.40 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज, 90 से 94 दिन की FD पर 3.80 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज और 95 से 179 दिन की FD पर 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज प्राप्त हो रहा है।

इसी के साथ बैंक 180 दिन की FD पर 4.50 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। 181 से 269 दिन की FD पर 3.25 फीसदी की दर से ब्याज, 270 दिन की FD और 399 दिन की FD पर 3.10 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। वहीं 400 दिन की FD पर 3.25 प्रतिशत ब्याज, 401 दिन सेलेकर 18 महींने की FD पर 6.25 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है और 18 महीनों से लेकर 599 दिन की FD पर 3.30 फीसदी के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

बैंक 600 दिन की FD पर 3.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज, 601 दिन से लेकर 699 दिन की FD पर 3.30 फीसदी की दर से ब्याज, 700 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.75 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। 701 से 731 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 3.50 फीसदी का ब्याज दर, 732 दिन से 36 महीनें में मैच्योर होने वाली FD पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। 36 महीनों से लेकर 37 महीने की FD पर 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है। 37 से 60 महीनों में परिपक्व होने वाली FD पर 6 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

जरुर पढ़ें:- नए साल से जारी होगा नया 1,000 रुपये का नोट, RBI की ओर से जारी की गई बड़ी जानकारी

कोहरे की चपेट में लोगों का सफर, करीब 200 से ज्यादा ट्रेनें कैसिंल, यहां पर चेक करें लिस्ट

सरकार इस योजना के तहत दे रही 10 लाख रुपये, फटाफट करें ऐसे करें आवेदन