EPFO: अगर आप PF कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके चेहरे की रौनक लौटाने वाली है। क्यों कि सरकार की तरफ से कर्मचारियों के खाते में ब्याज की राशि भेजी जा रही है। ब्याज का पैसा देख PF कर्मचारी काफी खुश दिख रहे हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले PF कर्मचारियों को मोदी सरकार ने 8.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज का ऐलान किया था, जो राशि वैसे तो कम थी।
इसमें कम ब्याज देने का कारण कोरोना वित्तीय नुकसान बताया था। जिसके बाद कोरोना कर्मचारियों को थोड़ा झटका भी लगा था। इससे पहले वित्तीय साल में भी कर्मचारियों को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देकर खुश करने का काम किया गया था। अब आपके खाते में ब्याज की राशि ड़ाल दी जाएगी।
अगर आपके खात में अभी पैसा नहीं आया है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। आप आराम से अपना खाता चे कर सकते हैं। दूसरा फिर आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि किस हिसाब से कितना पैसा आया होगा। तो आपकी संतुष्टी के लिए हिसाब नीचें दिया गया है।
EPFO खाते में आया इतना पैसा
आपको बता दें कि पीएफ संस्था में EPFO ने खाते में ब्याज का कितना पैसा डाला है इस सावल का जवाब आप तुरंत पा सकते हैं, इसके लिए आपको भटकने की जरुरत नहीं है। दरअसल 8.1 फीसदी के ब्याज देने का ऐलान किया गया है। इस हिसाब से PF खाते में आपके 7 लाख रुपये पड़े हैं तो फिर आपके खाते में 57,000 रुपये की रकम भेजी जाएगी।
यहीं नहीं अगर आपके खाते में 8 लाख रुपये हैं तो फिर आराम से 65 हजार रुपये की राशि खाते में ट्रांसफर की गई है। इसके अलावा आपके खाते में 10 लाख रुपये पड़े हैं तो फिर ब्याज के तौर पर 82 हजार रुपये भेजे गए हैं।
जानें कैसे चेक करें ब्याज का पैसा
- इसके लिए कर्मचारी को EPFO की वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद Our Services में ड्रॉपडाउन कर ‘For Employees’ ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद मेंबर पासबुक करने के बाद UAN नंबर और पासवर्ड भरकर लॉगइन करना है।
- कर्मचारी अपने पीएफ खाते को सलेक्ट करें इसके बाद खाते की सारी डिटेल दिखने लगेगी।
जरुर पढ़ें:- मुफ्त राशन पाने वालों के खिले चेहरें, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
गजब! सोना हुआ सस्ता, फटाफट 5,359 रुपये में खरीदें गोल्ड
लोगों पर सरकार हुई मेहरबान, शादी करने पर मिल रहे 2.5 लाख रुपये, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ