Airtel recharge plan: Airtel अपने यजर्स के लिए नए नए प्लान लेकर आता रहता है। इस समय एयरेटल ने अपने टैरिफ प्लन में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार कंपनी ने अपने मंथली कीमत को बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपने मौजूदा 99 रुपये वाले प्लान में काफी बढ़ोतरी कर दी है। तो ऐसे में अपनी डीटेल के बारे में जानते हैं। कंपनी ने अपने 99 रुपये 99 रुपये वाले प्लान की कीमत में 57 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। अब कंपनी ने अपने प्रीपेडप्लान में जगह 155 रुपये वाला प्लान लेकर आई है।

एयरटेल के इस नए 155 वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सहुलियत दी जा रही है। जिसमें लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग भी शामिल है। इसके अलावा प्लान में 1 जीबी डेटा प्लान में मिलता हैं इसके साथ 300 SMS की सुविधा मिलती है। हालांकि यह प्लान 24 दिन की वैधता के साथ आता है।

Airtel Rs 99 recharge plan

कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान में सबसे सस्ता प्लान 99 रुपये वाला था। यह प्लान एयरटेल यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ 200MB का डेटा और 99 रुपये का टॉक टाइम देता है। कॉलिंग के लिए यूजर्स के 2.5 पैसे प्रति सेकेंड शुल्क में लिया जाता है।

आपकगो बता दें कि कंपनी 99 रुपये वाले प्लान के बाद 155 रुपये वाला प्लान दिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में कंपन ने इस प्लान को दूसरे राज्यों में भी पेश कर सकती है।

इस प्लान में बंद किया Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन

आपको बता दें कि हाल ही में Airtel कंपनी ने अपने यूजर्स को प्रीपेड प्लान रिटार्च दिया जा रहा है इसके साथ आपको Disney+ Hotstar ता सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। Airtel अब OTT प्लेटफॉर्म पर सुविधाएं दे रही है। इस प्लान की कीमत 499 रुपये और 3359 रुपये है। इसके साथ ही जिन प्लान से इस बेनिफिट की हटाया गया है। कंपनी 81 रुपये प्लान, 399 रुपये प्लान, 599 रुपये प्लान, 839 रुपये प्लान और 2,999 रुपये प्लान उपलब्ध करा रही है।

जरुर पढ़ें:- Jio का सबसे सस्ता प्लान, 400 रुपये में मिलेगी 84 दिन की वैलिडटी, फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime

कंपकापाती ठंड में कर्मचारियों की लगी लॉटरी, सरकार इतनी बढ़ाकर भेजेगी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल

LIC की धमाकेदार स्कीम में 71 रुपये के निवेश कर पाएं 48 लाख रुपये, जानिए कौन है प्लान