Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप एक बेटी के पिता हैं और अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसके लिए आप अपनी बेटी को इस दीवाली में कुछ उपहार के तौर पर दें सकते हैं जिससे की भविष्य में उसके लिए पैसों की समस्या न हो। इसके लिए हम आपको बता दें कि आप सरकार की इस शानदार स्कीम में निवेश करना शुरु कर सकते हैं। इसमें लगातर निवेश करने के बाद आपकी बेटी 21 साल में लाखपति बन जाएगी। इस स्कीम में आपको बस हर रोज 416 रुपये की सेविंग करनी है। ये एक साधारण सी सेविंग आपकी बेटी के लिए भविष्य में 65 लाख रुपये की मोटी रकम तैयार हो जाएगी।

क्या है Sukanya Samriddhi Yojana

आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana एक लंबे वक्त की स्कीम है। जिसमें निवेश कर आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित रख सकते हैं और बेफिकर हो सकते हैं। इसके लिए आपको तय करना होगा कि आपकी बेटी के 21 साल पूरे होने पर उसको कितनी रकम की जरुरत होगी। इस आधार पर आप इस स्कीम में निवेश करना शुरु कर सकते हैं।

बेटी के लिए Sukanya Samriddhi Yojana

सरकार की इस स्कीम का उद्देश्य बेटी के भविष्य को सुधारना है। बता दें कि सरकार की इस स्कीम में बेटी के 10 साल के होने के बाद इसमें खाता खुलवा सकते हैं। जिसमें कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये साल के हिसाब से जमा कर सकते हैं। ये स्कीम तब मैच्योर होगी जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाएगी। जबकि इस स्कीम में आपका इनवेस्मेंट तब तक लॉक हो जाएगा जबतक आपकी बेटी 18 साल की नही हो जाती। 18 साल के होने के बाद वह इस स्कीम में जमा पैसो की 50 फीसदी रकम निकाल सकती है। जिसका उपयोग ग्रेजुएशन या फिर आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है। इसके बाद यह पैसा तभी निकाला जा सकता है जब बेटी 21 साल की हो जाएगी।

15 साल तक जमा होते हैं पैसे:

इस स्कीम की खास बात यह है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नही करने होते हैं। खाता खोलने से लेकर 15 साल तक पैसे जमा किए जा सकते हैं। जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा। फिलहाल इस पर सरकार के द्वारा 7.6 परसेंट के हिसाब से ब्याज दे रही है। ये स्कीम घर में दो बेटियां के लिए खोला जा सकता है। अगर कोई जुड़वा है तक 3 बेटियों के लिए भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। जब आपकी बेटी की आयु 10 साल की होती है और अपने निवेश को आज से शुरु किया हो तो आप केवल 11 साल तक ही निवेश कर पाएंगे।

416 रुपये से ऐसे बनेंगे 65 लाख रुपये

यहां पर हम ये मानकर चल रहे हैं कि आपने 2022 में निवेश शुरू किया तो आपकी बेटी की उम्र है 1 साल.
अब आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपये
12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में हुए 15,00,00 रुपये
आप ये निवेश सिर्फ 15 साल तक करेंगे, तो कुल निवेश हुआ 2,250,000 रुपये
7.6 परसेंट सालाना ब्याज के हिसाब से आपको कुल ब्याज मिला 4,250,000 रुपये
2043 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपये।
ये है वो कैलकुलेशन जो आपको ध्यान में रखना है। केवल 416 रुपये रोजाना बचाकर आप अपनी बेटी की भविष्य सुधार सकते हैं। हर निवेश का एक ही मूल मंत्र होता है, जल्दी शुरुआत करना। इस स्कीम में भी आप जितना जल्दी शुरू करेंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा

अगर फ्री में चाहते हैं सिलाई मशीन, तो यहां पर फटाफटा करें आवेदन, सरकार कर रही मदद

1 रुपये के नोट को बेच कर आप बन सकते हैं लखपति, जानें नोट की खासियत

नए साल में मार्केट में आएगा 1,000 रुपये का नोट, जानिए सरकार का ऐलान