SBI Bank Account: देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी FD की ब्याज दरों में संशोधन किया है। इसके साथ ही बैंक ने FD पर ब्याज दरों में बढो़तरी कर दी है। जबकि SBI ने इस बार बुजुर्ग लोगों के लिए FD पर ब्याज दर में इजाफा किया है। बैंक ने 5 साल से 10 साल तक की दरों में 7.25 प्रतिशत तक को बढ़ा दिया है। ये सारी दरें 2 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए संशोधित की गई है।
SBI ने बढ़ाई ब्याज दर:
इस सप्ताह की शुरुआत में SBI ने कुछ अवधियों पर FD की दरों में 65 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया था। जो कि 13 दिसंबर से प्रभावी थी। बुजुर्ग नागरिकों के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.25 फीसदी है, जो कि 1 साल से 2 साल तक, 2 साल से 3 साल तक और 5 साल से 10 साल तक के समय के लिए उपलब्ध हैं।
साधाराण ग्राहकों के लिए FD पर ब्याज:
हाल ही हुए संशोधन के बाद SBI ने 7 दिन से 45 दिन की स्कीम पर 3 फीसदी ब्याज दे रहा है। 46 दिनों से लेकर 179 दिनों के बीच की फीक्स डिपॉजिट पर 3.9 फीसदी 180 दिनों से 210 दिन की FD पर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं 211 दिन से 1 साल तक की स्कीम के लिए बैंक 5.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
इतनी की पेशकश:
आपको बता दें कि 1 साल से 2 साल तक की FD पर बैंक 6.75 फीसदी की दर से ब्याज पेशकश कर रहा है। और 2 साल से 3 साल तक की FD पर SBI 6.75 फीसदी की दर से ब्याज पेशकश कर रहा है। वहीं 3 साल से 5 साल और 5 से 10 साल तक की FD पर बैंक 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
इनवेस्टर हुए प्रभावित :
आपको बता दें कि इस साल मई से अधिकतर बैंकों ने RBI के नियमों के मुताबिक अपनी fd की दरों में बदलाव किए हैं। जिससे कि अधिक से अधिक निवेशक इस निवेश के ऑप्शन को अपनाने के लिए आकर्षित हुए हैं। मई के बाद से RBI ने अपनी रेपो रेट की दर में 5 तरह के बदलाव किए हैं, और इसे 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया है।
जरुर पढ़ें:- दसवीं पास होने पर सरकार दे रही 10 हजार रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन
जरुर बनवा लें ये कार्ड, सरकार इसके तहत देगी 2 लाख रुपये तक का फायदा
LIC की धमाकेदार स्कीम! हर रोज के 45 रुपये की सेविंग कर बनें 25 लाख रुपये के मालिक