Jeevan Anand Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी पॉलिसी कंपनी हैं ये कंपनी सभी वर्गों के लिए बीमा पॉलिसी लेकर आती रहती है। इसी में एक LIC की Jeevan Anand Policy है इस स्कीम में आप केवल कुछ ही राशि निवेश करके लाखों रुपये जुटा सकते हैं। यह पॉलिसी आपकी आर्थिक समस्या को दूर कर देती है। Jeevan Anand Policy का प्रीमियम टर्म पॉलिसी की तरह होता है। जितनी अवधि की पॉलिसी होगी उतने समय तक ही निवेश कर सकते हैं।
आपको बता दें कि Jeevan Anand Policy में मैच्योरिटी का लाभ मिलता है इसके साथ अगर पॉलिसी धारक की मौत हो जाए तो 125 फीसदी तक का डेथ बेनिफट भी मिलता है। इस पॉलिसी में कम से कम 1 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं ज्यादा निवेश करने की कोई भी सीमा नहीं दी गई है। इसमें चार प्रकार के एक्सीडेंटल क्लेम मिलते हैं।
Jeevan Anand Policy में कितना करना होता है निवेश:
अगर आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो आपको प्रत्येक माह 1358 रुपये का निवेश करना होता है। जो कि रोज के हिसाब से 45 रुपये बनते हैं। आप इस 45 रुपये के निवेश को मैच्योरिटी तक 25 लाख रुपये तक बना सकते हैं। इसके लिए आपको लंबा निवेश करना होगा। मैच्योरिटी होने का समय 35 साल होता है। वहीं रोज के 45 रुपये साल के हिसाब से 16,300 रुपये जमा कर सकते हैं। 35 साल के निवेश की इस स्कीम में आप मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये तका का फंड जमा कर पाएंगे।
जानिए कितना होगा बोनस:
अगर 35 साल में आप 5.7 लाख रुपये जमा करते हैं तो मूल बीमा की राशि 5 लाख रुपये होगी इसके साथ बोनस के साथ 8.60 लाख रुपये होगा। इसके अलावा फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये मिलेगा। इस पलिसी में दो बार बोनस प्राप्त होता है। लेकिन इस सब के लिए पॉलिसी को 15 साल की होनी चाहिए। इस पॉलीसी में मौत होने पर लाभ दिया जाता है। अगर मैच्योरिटी से पहले मौत होती है तो नॉमिनी को इसका पूरा पैसा मिलता है।
जरुर पढ़ें:- केंद्र सरकार की धासू स्कीम! इन लोगों को मिलेगा LPG Cylinder का लाभ, जानिए पूरी डिटेल
बजट के आने से पहले बडी खुशखबरी! अब इनकों टैक्स में मिलेगी 5 लाख रुपये की छूट
Aadhaar से Voter ID नहीं किया लिंक तो वोटर लिस्ट से कट जाएगा आपका नाम, जानें डिटेल