Adani Power Stock: इस साल अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी पावर के शेयरों (Adani Power Stock) ने अपने इनवेस्टरों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है। बीते साल कंपनी का शेयर 200 फीसदी तक चढ़ा था। जिसके बाद अडानी पावर (Adani Power) ने साल 2022 में कई सारी बड़ी डील कर ली। इसका प्रभाव कंपनी के शेयर पर भी पड़ा है। जबकि इस हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली है। ये शेयर 2.80 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 312 रुपये में टिका हुआ नजर आ रहा है।
साल 2022 में गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए कमाई के मामले में काफी अच्छा रहा है अडानी दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक बन गए हैं। इस साल अडानी ग्रुप के लगभग सभी स्टॉक का शानदार परफॉर्मंश रहा है ब्लूमबर्ग वर्ल्ड की रिपोर्च के मुताबिक बेस्ट परफॉर्मेंश के मामले में दुनिया के टॉप 5 स्टॉक में अडानी पावर के शेयर (Adani Power Stock) को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि YTD में अडानी पावर के शेयरों ने 200 फीसदी से ज्यादा का रटर्न दिया है।
शेयर में हुई बढ़ोतरी: Adani Power Stock
अडानी पावर के शेयर की कीमत की बात करें तो इस साल के पहले 3 जनवरी को 2022 को केवल 101.30 रुपये थी। इस समय में अडानी पावर के शेयर 315.90 रुपये पर हैं यानि कि अब तक इसने तकरीबन 212 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इस लिहाज से देखें तो अडानी पावर के शेयरों में पैसे वालों को केवल 12 महीने के भीतर ही निवेश डबल से अधिक हो गया है।
दुनिया के सबसे बेस्ट शेयर (best stocks in the world):
ब्लूमबर्ग वर्ल्ड इंडेक्स के अनुसार, इस साल सबसे ज्यादा रिटर्न माइनिंग कंपनी Adaro Minerals Indonesia के स्टॉक्स का रहा है। इस शेयर ने ytd में 1595 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसके बाद दुसरे नंबर पर Airline stock टर्किश एयरलाइन के शेयर रहे हैं। इसने इस साल अब तक 618 फीसदी का रिटर्न दिया है तीसरे नंबर पर एक कैमिकल कंपनी के शेयर हैं इस कंपनी के शेयर ने इस साल 332 फीसदी का रिटर्न दिया है। टर्की का ही एक शेयर इस लिस्ट में 4वें नंबर पर है जिसने इस साल 263 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके बाद 5वें नंबर पर अडानी पावर के शेयर है जिसने 212 फीसदी का रिटर्न दिया है।
जरुर पढ़ें:- GST टीम आने की अफवाह के बाद धड़ाधड़ गिर रहे हैं दुकानों के शटर
जानकर आप नौकरी का ख्याल छोड देंगे, हर महीने होगी 50 हजार रुपये की कमाई
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा! अब खाते में आएगी 7 लाख रुपये की मोटी रकम