GST Raid news: हाल ही में अफवाहों का बाजार गर्म हैं जिसके बाद व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। बिना किसी आधार के यह अफवाह फैल रही है कि GST टीम ने छारेमारी शुरु कर दी हैं जिसके बाद बाजार की सारी दुकानों के सटर धड़ाधड गिरने लगे। आपको बता दें कि बीती शाम को गोरखपुर शहर में व्यापार पर काफी प्रभाव पड़ा है दरअसल कुछ अराजक तत्वो के अफवाह फैलाने के बाद गोलघर की कुछ दुकानों समेत पांडेयहाता, घंटाघर, रेतीचौक, नखास चौक, बक्शीपुर से लेकर अली नगर तक की कुछ दुकानें बंद हो गईं, औऱ वहीं कुछ दुकानों के शहर आधे डाउन रहे।

व्यापारियों में भय: GST Raid news

पटरी व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा ने बताया कि अधिकारी यह कह रहे हैं जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं उनके यहां पर सिर्फ छापेमारी हो रही है लेकिन टीम ने उन लोगों पर लाखों का जुर्माना लगाया है जिनका रजिस्ट्रेशन हैं। बिना किसी भी सूचना के लोगों के ऊपर कार्रवाई हो रही है। और कार्रवाई ऐसे की जा रही है जैसे कि व्यापारी नहीं आतंवादी हो। भय के कारण व्यापारी दुकान को बंद कर व्यापार कर रहे हैं। अधिकारी लोगों को यह बात समझनी होगी कि व्यापारी हैं कोई चोर नहीं हैं।

समाधान योजना:

गोरखपुर जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 विमल कुमार राय के मुताबिक अगर आपको लगता है कि जीएसटी को समझना काफी कठिन है तो आपके लिए यह जानकारी काफी जरुरी है। इसको एक आसान सी भाषा में समझा जा सकता है। अगर आप कोई बिजनेसे शुरु करते हैं तो आपको पहले अपनी फर्म का रजिस्ट्रेशऩ कराना होगा। सरकार ने एक ऐसी व्यावस्था को बनाया है कि अगर आप साल में 1.5 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं तो आपको समाधान योजना के तहत सिर्फ 2 फीसदी का टैक्स भुगतान करना होगा। जिसमें 1 फीसदी CGST और 1 फीसदी SGST है।

इसके बाद उन्होंने कहा कि इसके बाद काम काफी आसान हो जाता है। अगर आप कही से भी माल खरीदते हैं तो उसका टैक्स पे करते हैं इसका लाभ व्यापारियों को भविष्य में मिलता है। इसका लाभ यह है कि भविष्य में किसी दुर्घटना बस नुकसानो हो जाता है तो आपको इस योजना का लाभ मिलता है। तो ऐसे में रजिस्ट्रेशन कराना लाभ में ही है।

जरुर पढ़ें:- जानकर आप नौकरी का ख्याल छोड देंगे, हर महीने होगी 50 हजार रुपये की कमाई

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा! अब खाते में आएगी 7 लाख रुपये की मोटी रकम

इन बातों का खास रखें ध्यान, इन चीजों को करने से कुछ ही हफ्ते में CIBIL Score होगा हाई, जानिए कैसे?