PPF Scheme:आज के समय हर कोई पैसा कमाना चाहता है वहीं लोग अपनी कमाई का कुछ पैसा निवेश भी करते हैं जिससे कि उस पर अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके। सरकार की तरफ से लोगों को सेविंग करने के लिए और लोगों को प्रोप्साहित करने के लिए कई प्रकार की स्कीम चलाई जा रही है। वहीं अगर एक ही स्कीम में सेविंग करने और निवेश करने के लिए मिल जाए तो इस क्रम में सरकार की ओऱ से PPF की स्कीम चलाई जा रही है। इसमें 500 रुपये से निवेश करना शुरु कर सकते हैं।
PPF Scheme निवेश में मिलती है गारंटी:
PPF Account काफी लोकप्रिय है। क्यों कि यह सबसे सुरक्षित निवेश में से एक है। यानि कि भारत सरकार की ओऱ से इसमें गारंटी मिलती है। इसके साथ इसमें सरकार के द्वारा ब्याज दर को निर्धारित किया जाता है। PPF कई दूसरे निवेश ऑप्शन के मुताबले कुछ एक्स्ट्रा लाभ भी देते हैं। आपके द्वारा किए गए निवेश पर टैक्स पर छूट भी मिलती है और PPF में बेहतर रिटर्न भी मिलता है।
PPF Account की विशेषताएं:
- आपको बता दें कि इस स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये का निवेश भी किया जा सकता है। वहीं एक बार में 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।
- PPF में कम से कम 15 साल तक निवेश की अवधि होती है। इसके साथ चाहें तो 5 साल के लिए खाते को एक्सटेंड करा सकते हैं।
- भारत का रहने वाला कोई भी नागरिक इसमें निवेश कर सकता है।
- वही निवेशक तीसरे औऱ 5वें साल में लोन भी ले सकते हैं और सिर्फ अचानक जरुरत पड़ने पर 7 वें साल में राशि को निकाल भी सकते हैं।
- इसके साथ इस खाते में हर साल 500 रुपये का निवेश करना ही होगा।
जरुर पढ़ें:- Netflix Subscription के नाम पर ठगी, मुंबई के बुजुर्ग के खाते से उड़ी 1.22 लाख की राशि
आज गोल्ड की कीमत में गिरावट, यहां चेक करें 10 ग्राम सोने का रेट
क्या LIC में ग्राहकों को KYC अपडेट न करने पर लगेगा जुर्माना? जानिए पूरा मामला