Health Insurance: वर्तमान में Health Insurance काफी जरुरी है। अगर आप राजधानी में रहते हैं तो यहां कि हवा ही आपको बीमार कर सकती है। कई बार पानी या फिर बेकार खाना खाने से तबीयत बिगड़ जाती है। ऐसे में अस्पताल जाने के बाद लाखों रुपये की चपत लग जाती है। इस तरह बिल का बोझ आप पर न पड़े तो इसलिए वह हेल्थ इंश्योंरेंस कराना सही रहता है।

Health Insurance का समय:

Health Insurance लेने से पहले यह जरुर पूछ ले कि इस पॉलिसी में कौन-कौैन सी बीमारियों का कवर मिलता है। इसमें बीमारियों के लिए वेटिंग पीरियड 2 से 3 साल का होता है। हेल्थ पॉलिसी में वेटिंग पीरियड का अर्थ होता है। कि कई बीमारियों का कवर दो से 3 साल के बाद मिलता है। आप ऐसा Health Insurance न लें जो कि आपकी जरुरत के हिसाब से सही नहीं है।

Health Insurance की डीटेल:

Health Insurance लेने से पहले आपकी आयु, परिवार के बारे में, जॉब में रिस्क, बीमारी आदि को देखकर तय किया जाता है। Health Insurance लेने से पहले प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारकों को समझना काफी जरुरी होता है। यह आपको कम प्रीमियम पर अच्छा हेल्थ इंश्योंरेंस चुनने में सहायता करता है।

Medical Test

कई सारी ऐसी कंपनियां है जो कि बीमा करने से पहले medical test सर्टिफिकेट लेती है। यह बीमा धारकों के हेल्थ की सही जानकारी लेने के लिए किया जाता है। अगर बीमा कंपनी मेडिकल टेस्ट नही करती है तो आप पॉलिसी फॉर्म में बिल्कुल सही जानकारी को फिल करें। सही जानकारी छुपाने पर आप पर क्लेम हो सकता है या फिर बीमा पॉलिसी को कैंसिल किया जा सकता है।

Cashless Hospital Network

Health Insurance लेने से पहले कैशलेस हॉस्विटल नेटवर्क का लिस्ट जरुर चेक कर लें। कभी भी एक दो बड़े हॉस्पिटल को देखते हुए Health Insurance न लें। यह कोशिश करें कि आपके आसपास के हॉस्पिटल उस लिस्ट में शामिल हो। यह इसलिए जरुरी है कि आपात स्थिति में आप जल्द से जल्द बेहतर इजाल पा सकें।

Health Insurance Policy details:

Health Insurance Policy में दुर्घटना, एम्बुलेंस, आउट पेशेंट उपचार और सर्जरी की चीजें क्या प्रावधान हैं। क्या इन सभी को अच्छी तरह से शामिल किया गया है। अगर आपकी पॉलिसी इन सभी पर कवर देती है तो पॉलिसी का लिमिच चेक करें। सभी बिनंदुओं पर संतुष्ट होने के बाद हेल्थ इंश्योरेंस लें।

जरुर पढ़ें:-Netflix Subscription के नाम पर ठगी, मुंबई के बुजुर्ग के खाते से उड़ी 1.22 लाख की राशि

Credit Card का पेमेंट करना गए है भूल, तो न हो परेशान, RBI ने लागू किया नया नियम!

किसानों के लिए खुशखबरी! जीरो फीसदी के ब्याज के साथ मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन, सरकार ने लिय़ा बड़ा फैसला