Netflix subscription Fraud: वर्तमान में हर कोई काम आसानी से हो जाता है। इसका श्रेय तकनीक को जाता है। तकनीकी से समय के साथ-साथ पैसों की भी बचत होती है। लेकिन जब तकनीक हमारे लिए श्राप बन जाए तो जीवन तबाह हो जाता है। कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में महाराष्ट्र में आया है कि बता दें कि मुंबई के रहने वाले एक बुजुर्ग ने netflix subscription को रिन्यू करने की कोशिश की है कि इसी के दौरान उनके खाते से 1.22 लाख रुपये की चपत लग गई। बता दें कि व्यक्ति को एक ईमेल मिला था जो नेटफ्लिक्स की ओर से भेजा गया लग रहा था। ईमेल में यह बताया गया था कि आपको 499 रुपये में netflix का subscription मिल रहा है। जिसके लिए एक लिंक दिया गया था।

Netflix subscription Fraud:

आपको बता दें कि बुजुर्ग ने इस मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में एफआईआर कराई है। ईमेल के द्वारा क्रेडिट कार्ड की डीटेल को देने के लिए कहा गया था जिसके बाद बुजुर्ग के डिटेल को भरने के बाद 1.22 लाख रुपये के पेमेंट के लिए फोन में वन टाइम पासवर्ड भेजा गया बुजुर्ग ने बिना किसी ध्यान के ओटीपी को इंटर कर दिया जिसके बाद खाते से 1.22 लाख रुपये की रकम डेबिट हो गई थी।

आपको बता दें कि बैंक व साइबर सिक्योरिटी ऐजेसी के द्वारा हर रोज लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाए जाते हैं। कि वो किसी भी हालत में अपने खाते की डिटेल की जानकारी न दें। और न ही किसी से शेयर करें। इस मामले में पीडित को धोखाधड़ी का तब पता जब उनके पास बैंक से यह पुष्टी करने के लिए उनके पास कोई कॉल नहीं आई थी जिससे यह ट्राजक्शन हुई है या नहीं। नेशनल सायबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के मुताबिक ऐसे मामलों की संख्या करीब 15.3 फीसदी बढ़ी है।

आपको बता दें कि हाल में इलेक्ट्रिर कार निर्माता ऐलन मस्क के नाम पर एक ठग ने कनाडा की एक महिला से 7,50,000 डॉलर की धोखाधड़ी की है। ठगी का शिकार बनी Elizabeth Bakos ने बताया था वह उनकी पूरी सेविंग थी। आपको बता दें कि उनके द्वारा एलन मस्क का एक वीडियों देखा गया था जिसमें वह बता रहे थे कि लोग वेबसाइट पर जाकर 250 डॉलर के हिसाब से शेयर की खरीददारी कर सकते हैं। इसके बाद उनके द्वारा सारी डिटेल को भर दिया गया जिसके बाद एक व्यक्ति ने रिमोट एक्सेस से धीरे-धीरे सारी राशि ड्रा कर ली।

जरुर पढ़ें:- Credit Card का पेमेंट करना गए है भूल, तो न हो परेशान, RBI ने लागू किया नया नियम!

किसानों के लिए खुशखबरी! जीरो फीसदी के ब्याज के साथ मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन, सरकार ने लिय़ा बड़ा फैसला

PRAN Card क्यों है जरुरी, जानिए यह कार्ड कब आता है आपके काम