Crorepati Formula: हर किसी का सपना होता है कि वह करोड़पति बने। लेकिन व्यक्ति को करोड़पति बनने के लिए कड़ी मेंहनत करनी होती है। बहराल कड़ी मेहनत करने के बावजूद कुछ ही लोग ही करोड़पति बन पाते हैं। अगर रणनीति सही हो तो इस लक्ष्य को पूरा कर पाते हैं। करोंड़पति बनने का सपना ही क्यों नही लेकिन बनना जरुरी होता है। इसके लिए सही से फाइनेंशियल प्लानिंग की जरुरत होती है। आपको बता दें कि अगर रोज के खर्चे कम किए जाएं और ठीक से निवेश किया जाए तो आपका सपना साकार हो सकता है। जैसे की अगर आप सिगरेट का सेवन करते हैं इसको छोड़कर स्वास्थ्य के साथ वित्तीय स्थिति को भी ठीक कर सकते हैं।
फिजूल के खर्च कम कर बनें करोड़पति: Crorepati Formula
अगर आप रोज फिजूल का खर्च करते हैं तो केवल 100 रुपये की सेविंग कर करोड़पति बन सकते हैं। बचत के लिहाज से देखें तो 30 दिन में आप करीब 3 हजार रुपयों की सेविंग कर सकते हैं। अब इसी बचत वाली रकम का इस्तेमाल SIP के द्वारा निवेश करें तो बुढ़ापे में काफी ज्यादा पैसा जमा कर सकते हैं।
इस प्रका करें कैलकुलेशन:
कैलकुलेश (Crorepati Calculation) के बारे में जानें तो 30 साल के समय तक अगर आप हर महीने 3,000 रुपये की SIP करते हैं तो 12 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से आपके पास 1.1 करोड़ रुपये की रकम मिल सकती है। इसमें महंगाई को भी एडजस्ट नही करना है। यानि कि निवेश के 30 साल में सिर्फ 10.8 लाख रुपये तक जमा करके 95.1 लाख रुपये का लाभ कमा सकते हैं। कुल मिलाकर करीब 11 लाख रुपये तक का निवेश कर 1.1 करोड़ रुपये की रमक तैयार की जा सकती है।
करोड़पति बनने का सपना होगा साकार:
अगर आपका सपना और अधिक रकम जमा करने की है तो समय और जमा रकम में इजाफा कॉरपस को बढ़ा सकते हैं। इसको उदाहरण के तौर पर समझे कि 30 के बजाय 35 साल तक हर महीने 3,000 रुपये की राशि जमा कर आपके पास 1.9 करोड़ रुपये तक हो सकती है। यानि कि निवेशक ने सिर्फ 12.6 लाख रुपये किस्तों में जमा किए, जो 35 साल में 1.9 करोड़ रुपये की बड़ी जमा राशि तैयार कर सकते हैं।
ज्यादा राशि से होगा ज्यादा फंड
वहीं अगर हम जमा होने वाली राशि को बढ़ा दें तो कॉरपस मनी में बढ़ोतरी हो जाती है। जैसे 35 साल के समय तक 5 हजार रुपये हर महीने जम करें तो साल भर में 35 फीसदी तक का रिटर्न के साथ ही आपकी जमा राशि 3.2 करोड़ रुपये हो जाती है। सीधे तौर पर निवेशक को 3 करोड़ रुपये तक का लाभ होता है।
जरुर पढ़ें:- SBI ने ग्राहकों के लिए शुरु की यह गजब सर्विस, घर में रहकर ही कर सकेंगे ये सारा काम
क्या LIC में ग्राहकों को KYC अपडेट न करने पर लगेगा जुर्माना? जानिए पूरा मामला