Trading Tips: अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं और जल्द ही पैसा कमाना चाहते हैं तो लोगों के दिमाग में एक ही नाम आता है और वो शेयर मार्केट (Share Market) में, आपको बता दें कि शेयर मार्केट काफी गहरा कुआ है जहां पर हर रोज कमाई की जा सकती है। जबकि कितनी कमाई करनी है। ये इंवेस्टमेंट की राशि (Investment Amount) और रिस्क लेने की क्षमता के ऊपर निर्भर करती है। वहीं आज हम आपको शेयर मार्केट से कमाई के एक तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिसको अपनाकर लोग महीने की 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

टारगेट करें डिसाइड: Trading Tips

आपको बता दें ति लालच बुरी बात है। शेयर मार्केट में भी अक्सर लोग लालच की वजह से फंस जाते हैं। लालच के कारण कई बार लोगों के मुनाफे वाले सौदे को भी घाटे में बदलता देखा जा चुका है। जबकि इस घाटे को कम करते हुए मार्केट में अच्छा पैसा बनाया जा सकता है इसके लिए सबसे आवश्यक है कि एक टारगेट डिसाइड कर मार्केट से पैसा कमाना होगा।

कैसे कमाएं 50 हजार रुपये:

अगर आप शेयर मार्केट से हर महीने 50 हजार रुपये की कमाई का टार्गेट लेकर चलें तो हमें कुछ बातों को ध्यान में पखना होगा। 1 महीने में शनिवार और रविवार को छोड़कर चलें तो करीब 22 दिन शेयर मार्केट के बिजनेस के दिन बचते हैं वहीं इनमें से भी अगर 2 दिन छुट्टी के मान लिए जाए को मार्केट में कारोबार के करीब 20 दिन ही मिल पाते हैं।

इतना कमाना होगा पैसा:

आपको बता दें कि हमें महीने की 50 हजार रुपये की कमाई का टारगेट 20 दिन में डिवाइस करना होगा। जिससे 2500 रुपये हर दिन का आकड़ा सामने आएगा। अगर हमें महीनैे में 50 हजार रुपये शेयर मार्केट से कमाने हैं तो हमें सभी कारोबारी दिन में करीब 2500 रुपये का लाभ कमाना होगा।

पूरा हो सकेगा टारगेट:

अगर आप ट्रेडिंग कर रहे हैं तो डेली का 2500 रुपये का टारगेट लेकर चलें औऱ 25 सौ रुपये का हर रोज लाभ बुक करते जाए तो इससे प्रत्येक दिन संयमित तरीके से ट्रेडिंग भी कर सकेंगे और लालच को भी मन में आने से रोका जा सकेगा। इसके साथ ही करीब 2500 रुपये प्रति कारोबारी दिन में कमाने से 50 हजार रुपये प्रत्येक माह की कमाई का टार्गेट भी पूरा हो सकेगा।

अमाउंट और शेयर भी देते है योगदान:

हालांकि हर दिन 2500 रुपये की कमाई के लिए भी ये ध्यान में रखना होगा। कि आप किस स्टॉक में ट्रेडिंग कर रहे हैं और कितनी राशि से ट्रेडिंग कर रहे हैं। अमाउंट औऱ स्टॉक का भी आपके प्रॉफिट मेकिंग में काफी योगदान देता है।

जरुर पढ़ें:- इस कंपनी के IPO पैसा लगाने का मौका! होगा 30 रुपये का लाभ, जानें पूरी डिटेल

UPI Payment करते समय अगर गलत खाते में चला जाए पैसा तो ऐसे होगा रिफंड, जानें पूरा प्रोसेस

बड़ी खबर! सरकार महिलाओं को दे रही 2.20 लाख रुपये, जानिए इसकी पूरी डिटेल