Download e-Aadhaar Card with mAadhaar App: आज के समय आधार कार्ड सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला कागजात है। इसका उपयोग सरकारी स्कीम से लकर यात्रा के लिए आईडी (ID Proof) के रूप में किया जाता है। आजकल आधार को स्कूल से लेकर कॉलेज के एडमीशन, बैंक का खाता खोलने (Bank Account Opening), प्रॉपर्टी खरीदने आदि कामों के लिए किया जाता है। आधार में देश के सभी नागरिकों को 12 अंक का एक यूनिक नंबर दिया जाता है। जिसे भारत की विशेष पहचान के रुप में जारी किया गया है। आपको बता देंकि आधार कार्ड में देश के सभी नागरिकों की पर्सनल डिटेल जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, बायोमेट्रिक डेटा भरा होता है। आधार की बढती उपयोगिता को देखते UIDAI लोगों को बताया है कि लोग हर समय आधार को साथ लेकर चलें।

mAadhaar ऐप से करें डाउनलोड: Download e-Aadhaar Card with mAadhaar App

कई बार ऐसा होता है कि हम ट्रेन से सफर कर रहे हैं या फिर किसी होटल में रात में रुकने के लिए भी आधार कार्ड का उपयोग करना पड़ता है। अगर आपका आधार कार्ड गुम गया है या फिर घर पर भूल गए हैं तो ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप सिर्फ 10 मिनट में ही mAadhaar ऐप के द्वारा आपने E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं। mAadhaar ऐप से E-Aadhaar को डाउनलोड करना काफी आसान है। तो ऐसे में हम जानते हैं कि mAadhaar ऐप से E-Aadhaar कैसे डाउनलोड करें।

mAadhaar ऐप से E-Aadhaar डाउनलोड करने का प्रोसेस:

  • आप सबसे पहले अपने मोबाइलल नंबर पर mAadhaar ऐप को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद इस ऐप को ओपन कर प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए Register Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 4 अंक वाला एक पासवर्ड बनाएं।
  • इसके बाद अपनी आधार की डिटेल्स पर जाएं जिसे आपको भरना होगा।
  • इसके बाद अपने Registered Mobile नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस OTP को वेबसाइट पर भरें।
  • ऐसा करने के बाद आपका आधार नंबर mAadhaar ऐप में रजिस्टर हो जाएगा।
  • इसके बाद मैन्यू में My Aadhaar टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 4 नंबर वाला पिन डालें और कुछ समय के बाद आपका आधार स्क्रिन पर ओपन होकर आ जाएगा।

जानिए mAadhaar ऐप के क्या हैं फायदे:

आपको बता दें कि mAadhaar ऐप में अपने रजिस्ट्रेशन करने के बाद आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस को भी चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स आसानी से अपना बायोमेट्रिक लॉक करके रख सकते हैं। अगर आपको KYC का प्रोसेस पूरा करना है। तो mAadhaar ऐप से कर सकते हैं। इसके साथ आप अपने आधार कार्ड को इस ऐप से सेव करने के बाद में इसे ऑफलाइन मोड पर उपयोग कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें:- Credit Card Debt: लगातार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से चढ़ गया है कर्ज का बोझ, इस ट्रिक से करें बिल भुगतान

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज हुआ बदलाव, यहां फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट

सरकार Pradhanmantri Gyanveer Yojana के तहत दे रही है 3,400 रुपये की रकम, जानिएं इसकी पूरी सच्चाई!