EPFO Inerest: अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो यह आपके लिए खास खबर हो सकती है। दरअसल पीएफ खाते में जल्द ही ब्याज का पैसा पहुंच सकता है। सरकार की तरफ से पैसे को भेजने के लिए सभी तैयारियाें पूरी हो चुकी हैं। जबकि ये कब तक भेजा जाएगा इसको लेकर ऑफिशियल रूप से टिप्पणी नही की गई है। अकाउंट होल़्डरों को सरकार पीएफ खाते में बनी हुई रकम काा 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज देगी।
8.1 फीसदी की दर से आएगा पैसा: EPFO Interest
आपको बता दें कि कभी भी FY2022 का ब्याज आ सकता है। गौर करने की बात है तो सरकार ने बीते मार्च माह में PF खाते में जमा पर ब्याज दर को 8.5 प्रतिशत से कमकर 8.1 फीसदी कर दिया था। यह करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है। 1977-78 में ईपीएफओ ने 8 प्रतिशत की ब्याज दर तय की थी। लेकिन इसके बाद से लगातार यह 8.25 प्रतिशत या उससे ज्यादा रही है। फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में 8.65 प्रतिशत, 2017-18 में 8.55 प्रतिशत, 2016-17 में 8.65 प्रतिशत और वित्तीय वर्ष 2015-16 प्रतिशत ब्याज मिलता था।
बैलेंस चेक करने के लिए कई ऑप्शन मौजूद: EPFO Interest
आपको बता दें कि किसी भी कर्मचाारी की सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ खाते के लिए होती है। एम्प्लॉयर की ओर से एप्लाई की वेतन में की गई कटौती का 8.33 प्रतिशत EPF में, जबकि 3.67 प्रतिशत EPF में पहुंचता है। आर घर बैठे मोबाइल फोन से पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए कई तरह के विकल्प दिए गए हैं। आप उमंग ऐप, या फिर साइट की सहायता से या फिर मोबाइल फोन से मैसेज कर पता कर सकते हैं। आपको बता दें कि पूरे देश में करीब 6.5 करोड़ ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स हैं।
मैसेज के द्वारा:
SMS के द्वारा भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG, हिन्दी में जानकारी के लिए ENG की जगह HIN करें और टाइप मैसेज सेंड कर दें। इसके बाद रिप्लाई के बाद बैलेंस की जानकारी भी मिल जाएगी।
वेबसाइट के द्वारा:
वेबसाइट के द्वारा EPFO की जानकारी प्राप्त हो सकते हैं। ‘Our Services’ के ड्रॉपडाउन से ‘फॉर एम्पलॉइज को सेलेक्ट करें। इसके बाद मेंबर पासबुक (Member Passbook) पर क्लिक करें। अब UAN Number और Password की सहायता से लॉगइन करें। अब PF खाते को चुनें और उसको ओपन बैलेंस दिख जाएगा।
Umang App के द्वारा:
आप उमंग ऐप से भी पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए अगर आपके पास स्मार्टफोन है। तो उमंग ऐप ओपन कर EPFO पर क्लिक करें। अब Employee Centric Services पर क्लिक करें और इसके बाद View Passbook पर क्लिक करके UAN और पासवर्ड डालें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भर दें और आपका पीएफ बैलेंस सामने होगा।
1952 में हुई इसकी स्थापना:
आपको बता दें कि EPFO की स्थापना 1952 में हुई थी। तब पीएफ खाते पर मिलने वाली ब्याज दर 3 फीसदी थी। इसके बाद इसमें लगातार बढ़ोतरी की जाती रही, और यह 12 प्रतिशत के उच्च स्तर तक पहुंची।
जरुर पढ़ें:- अगर नहीं भरा है इनकम टैक्स तो हो जाएं सावधान! ऐसा करने पर हो सकती है जेल
अपने बुढ़ापे को रखना चाहते हैं सुरक्षित, तो यह बात जाननी होगी जरुरी!
RBI ने Fixed Deposit के नियम में किया बड़ा बदलाव, एफडी लेने से पहले जान लें यह रुल्स