SBI Mudra Loan: सरकारी क्षेत्र की भारतीय स्टेट बैंक SBI छोटी कारोबारियों के लिए सिर्फ 59 मिनट में 10 हजार रुपये तक का लोन दे रहा है। इसके साथ ही 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यद लोन देश की सबसे बडी़ बैंक की ओर से छोटे व्यापारियों को दिया जा रहा है। यह केंद्र सरकार की ओर से मुद्रा लोन स्कीम के जरिए दिया जा रहा है। जिससे कि वो संकट की स्थिति में फाइनेंशियल दिक्कतों को खत्म कर सकें और अपने कारोबार को बढ़ा सकें।

इसी क्रम में SBI ने ट्विटर हैंडल से बताया कि मुद्रा लोन (Mudra Loan) आसानी से घर बैठे पाया जा सकता है। SBI ने इसके लिए बेवसाइट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ जानकारी देने के बाद ही 59 मिनट में 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी मुद्रा स्कीम (Mudra Loan) के जरिए छोटे-छोटे बिजनेस और रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करने वालों या अन्य तरह के छोटे बिजनेस करने वाले लोगों को साधारण सी शर्तों पर लोन दिया जाता है।

इस स्कीम के जरिए चाय या स्नैक्स की दुकान खोलने, फल और दूसरी खाने का सामान की दुकान खोलने के लिए 10 लाख रुपये कर का बैंक लोन दिया जाता है। इस स्कीम के जरिए मिलने वाले इस लोन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। SBI की साइट के अनुसार, इसकी ब्याज की दर 8.5 प्रतिशत से शुरु होती है।

SBI मुद्रा लोन (Mudra Loan) क्या है:

Mudra Loan माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) से बना है। इस स्कीम का उद्देश्य छोटे और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा था कि खुद के रोजगार के लिए जुटे 5 करोड़ 75 लाख लोगों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, जो कि केवल 17 हजार रुपये प्रति ईकाई कर्ज के साथ 11 लाख करोड़ की रकम का उपयोग करते हैं, और 12 करोड़ भारतीयों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं।

इन कागजों की होगी आवश्यकता:

कोई भी भारतीय नागरिक मुद्रा लोने के लिए अप्लीकेशन कर सकता है। जबकि मुद्रा योजना में महिलाएं और SC/ST आवेदकों को लोन के लिए प्राथमिकता दी जाती है। SBI से मुद्रा लोन लेने के लिए पहचान पत्र, बैंक स्टेटमेंट, फोटोग्राफ, निवास प्रमाण, प्राइस कोटेशन्स बिज़नस, बिक्री दस्तावेज, और पता प्रमाण पत्र की जरूर होती है।

इसके साथ GST आइडेंटिफिकेशन नंबर, इनकम टैक्स रिटर्न की भी जानकारी देनी होगी। SBI की इस साइट पर जाकर आप मुद्रा लोने (Mudra Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जरुर पढें:- राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! अब सरकार कार्ड धारकों को देगी 21 किलों गेंहू और 14 किलो चावल, जानें यह नया नियम

साल में इतना निवेश करने आपका बच्चा बन जाएगा करोड़पति, जानें इनवेस्ट करने की टिप्स

Zomato के CEO मोहित गुप्ता ने कंपनी से दिया इस्तीफा, जानें रिजाइन करने की वजह