Five Star Business Finance IPO: स्टॉक मार्केट के सुधरने के मौके भी बन रहे हैं बीते दिनों स्टॉक मार्केट में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद मार्केट में आने वाले कई IPO को होल्ड कर दिया गया था। अब एक बार फिर से कई कंपनी IPO लाने की तैयारी कर रही हैं। अगर आप भी आईपीओ के द्वारा बंपर लाभ कमाने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे खास खबर हो सकती है। जी हां आप अपने बजट के मुताबिक अपने बैंक के खाते में पैसा सेफ रखिए। आने वाले हफ्ते में एक और कंपनी का IPO खुलने जा रहा है।

जानिए किस कंपनी का IPO: Five Star Business Finance IPO

आपतको बता दें कि 9 नवंबर को NBFC को फाइव स्टार का बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) का आईपीओ खुल जाएगा। कंपनी पब्लिक इश्यू के द्वारा 1960 करोड़ रुपये जुटाएगी। मुख्य इनवेस्टरों के लिए 7 नवंबर को बोली खुलेगी। 9 से 11 नवंबर तक रिटेल निवेशक IPO में इनवेस्ट कर सकेगें। इस आईपीओ में शेयरों की सेलिंग की पेशकश की जाएगी। ओपीएस में इस समय के स्टॉक होल्डर्स और प्रोमोटर ग्रुप अपनी हिस्सेदारी बेचेंगी।

IPO में कम से कम निवेश: Five Star Business Finance IPO

आपको बता दें कि कंपनी की ओर से इसका प्राइस बैंड 450 से 474 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को आईपीओ मं न्यूनतम एक लॉट के लिए बोली लगानी होती है। एक लॉट में 31 स्टॉक मिलेंगे। कोई भी रिटेल इनवेस्टर अघिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है। आप कम से कम 14694 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 191022 रुपये का इनवेस्ट कर सकते हैं। ओईपीओ की लिस्टिंग 21 नवंबर को होगी, और स्टॉक मार्केट में अलॉटमेंट 16 नवंबर को होगा।

कंपनी क्या करती है:

आपको बता दें कि फाइव स्टार बिजनेस micro entrepreneurs और प्राइवेट व्यक्तियों को सुरक्षित व्यापार लोन देती है। चेन्नई आधारित कंपनी की साउथ इंड‍िया में अच्छी खासी पकड़ है। इस जून 2022 के डाटा के मुताबिक कंपनी के पोर्टफोलियों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक की साझएदारी है जो कि करीब 85 फीसदी है। 8 राज्यों और एक केंद्र-शासित प्रदेश में कंपनी के 311 ब्रांचेज हैं।

जरुर पढ़े:- मुफ्त LPG कनेक्शन के बदल गए हैं नियम! य़हां जानिए Subsidy का न्यू रुल

आयोजित कार्यक्रम में PM Modi ने कहा- कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन होगा

नौकरी और रोजगार वालों के लिए सबसे सही है इंश्योरेंस प्लान! जानिए कितने का लेना चाहिए टर्म प्लान

जानिए दुनिया के 7 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट, जिसमें एक हैं भारतीय!