Rule Change: आज से अक्टूबर का माह खत्म हो गया है और कल से नया माह शुरु होने वाला है। इस हाल में नवबंर माह में कई तरह के अहम बदलाव (Big Changes) की शुरुआत होने जा रही हैं, जिससे कि आम लोगों की जेब पर भारी बोझ बढ़ जाएगा। जबकि आपकी जिंदगी को भी प्रभावित करेगें। महीने की पहली तारीख से गैस सिलेंडर की कीमत (Gas Cylinder Price) चेंज होने के साथ इंश्योरेंस क्लेम (Insurance Claim) से जुड़े रुल में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ भारतीय ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव कर सकता है।

गैस की कीमत होगा बदलाव: Rule Change

आपको बता दें कि प्रत्येक माह पहली तारीख को पेट्रोल कीमत और गैस की कीमतों को संशोधित करके जारी किया जाता है। इसके बाद नए दाम जारी हो जाते हैं। कंपनियों के द्वारा प्रत्येक माह के शुरुआत में 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो के कॉमर्शियल गैस के दाम में चेंजमेंट होता है। 1 अक्टूबर को कंपनियों ने राहत देते हुए कॉमर्शियल गैंस सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये की कमी की थी। लेकिन वैश्विक बाजार में गैस के दाम में उछाल को देखते हुए LPG की कीमतों को बढाया जा सकता है।

OTP बताने पर सिलेंडर की डिलीवरी: Rule Change

दूसरा बदलाव घरेलू LPG गैस सिलेंडर से जुड़ा हुआ है। इस नवंबर की पहली तारीख से रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी का प्रोसेस में बदलाव किया जा रहा है। इसको वन टाइम पासवर्ड प्रक्रिया के द्वारा डिलवर्ड किया जाएगा। इसके द्वारा गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने के बाद उपभओग्ताओं के दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। इस डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा और OTP के सिस्टम से मिलान के बाद सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी।

इंश्योरेंस क्लेम से जुड़ा नियम में होगा बदलाव:

IRDA की तरफ से 1 नवंबर की पहली तारीख से बड़ा चेंज देखने को मिल सकता है। इसके द्वारा 1 नवंबर 2022 से बीमाकर्ताओं के लिए केवाईसी डिटेल लेना आवश्यक रुप से किया जा सकता है। अभी तक नॉन लाइफ इंंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय KYC का डाटा देना होगा। लेकिन 1 नवंबर से यह जरुरी हो जाएगा। इसका सीघा अर्थ है कि इंश्योरेंस क्लेम के समय KYC डॉक्यूमेंट पेश नही किए गए तो क्लेम रद्द् किया जा सकता है।

बिजली की सब्सिडी का नया नियम:

यदि आप दिल्ली शहर में रहते हैं, और बिजली सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं। फिर बदलाव आप पर असर डालने बाला है दरअसल 1 नवंबर से दिल्ली में बिजली की सब्सिडी को लेकर नया नियम लागू किया गया है। इसेक द्वारा जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नही करया है उनको बिजली की सब्सिडी नही मिलेगी। इस आवश्यक काम को करने के लिए आखिरी तारीख 31 अक्टूबर यानि कि आज निर्धारित की गई है। गौर करने की बात है कि दिल्ली में रहने वालों को प्रत्येक माह 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

GST रिटर्न में देना होगा कोड:

कई बदलावों में GST Return के नियमों में भी बदलाव किए जा रहे हैं। अब से 5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले करदताओं को GST रिटर्न में चार अंको का HSN Code लिखना जरुरी होगा। इससे पहले सिर्फ दो अंकों का HSN कोड डालना होता है। इससे पहले 5 करोड़ सेअधिक के टर्नओवर वाले करदाताओं के लिए 1 अप्रैल 2022 से 4 अंको का कोड़ और उसके बाद एक अगस्त 2022 से 6 अंकों का कोड़ डालना जरुरी होगा।

जरुर पढ़े:- Annual Inflation में भारत है 10वें नंबर पर, इन देशों में रिकॉर्ड टूटा, जानें कहां कितनी है मंहगाई

जॉब के बीच आ जाए लंबा गैप, फिर कैसे काउंट होंगे नौकरी के 10 साल और कैसे बनेगी पेंशन?

Indian Railways ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा! केवल 1 रुपये के खर्च पर मिलेगा 10 लाख रुपये तक का बीमा, जल्दी उठाएं इसका लाभ