SBI hikes FD rates: देश की सबसे बडे़ बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है बता दें कि बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों के फिक्स डिपॉजीट पर ब्याज दरों FD Rates में इजाफा कर दिया गया है। अब बैंक बैंक में पैसों के जमा करने वालों को ज्यादा से ज्यादा ब्याज देगा। क्यों कि FD रेट में इजाफा कर दिया गया है। बैंक ने इस फिक्स डिपॉजिट 22 अक्टूबर से प्रभावी है। इससे बैंक के ग्रहकों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। जो ग्राहक FD पर निर्भर रहते हैं। हाल ही में इससे बैंक का लोन काफी महंगा हो गया है। अब बैंक ने FD के द्वारा ग्राहकों को राहत देने की कोशिश कर रही है।
कितनी बढ़ी ब्याज दर: SBI hikes FD rates
SBI ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में अधिकतम 80 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर लागू होगी। SBI ने ये इजाफा 211 दिन से एक साल यानि कि कम समय की ब्याज दरों में किया है। इससे ग्राहकों को अब FD पर 4.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था। ये अब बढकर 5.50 फीसदी हो गया है। इसके साथ बैंक ने दूसरी समय में FD पर मिलने वाले ब्याज की दरों में भी काफी इजाफा किया है।
अवधि के हिसाब से होगा इजाफा:SBI hikes FD rates
180 दिन से 210 दिन के समय में मैच्योर होने वाली FD की ब्याज दरों में 60 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है। इसी प्रकार से की गई बढ़ोतरी 2 साल से 3 साल के कम समय के लिए की है। इस समय की ब्याज दर में 5.65 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दी गई है। 46 से 179 दिनों के पीरियड वाले FD पर ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफी हुआ है, और अब यह 4.50 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।
बता दें कि 1 साल से कम के समय की FD के लिए मौजूदा ब्याज दर को 5.60 प्रतिशत से इजाफा कर 6.10 प्रतिशत कर दिया गया है। SBI ने 7 दिनों से 45 दिनों के समय के लिए FD पर ब्याज की दर को 3 फीसदी रखा है। इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नही हुआ है।
कर्ज हुआ महंंगा:
मौजूदा समय में SBI ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में इजाफा किया है। इस कारण से सभी प्रकार के लोन काफी मंहगे हो गए हैं, और लोगों की EMI भी काफी बढ़ी है। मंहगाई पर काबू करने के लिए RBI ने इस साल के मई से लेकर अब तक 4 बार के रेपो रेट में इजाफा कर चुका है। इस कारण बैंक की ब्याज दर में बदलाव देखने को मिल रहा है।
जरुर पढ़े:- त्योहार में अपनी बेटी के लिए केवल 416 रुपये, 21 साल के होने पर खाते में होगें 65 लाख
इस मामले में भारत से पीछे US-China, आनंद महिंद्रा ने कहा- लीडर्स नए रास्ते बनाते हैं