Kisan Vikas Patra Scheme: आज के समय हर कोई सुरक्षित निवेश करना चाहता हैं। जिसमें कम निवेश के साथ बेतहर रिटर्न चाहता हैं। हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम लेकर आए हैं। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम काफी पॉपुलर है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस इस दौरान लोगों के लिए कई तरह स्कीम चला रही हैं। इसी में एक स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Schemes) हैं
बीते दिनों सरकार ने इस योजना से जुड़े एक रुल में बदलाव किया था। यह स्कीम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) है। इसके साथ इस स्कीम में निवेश किए गई रकम पर मिलने वाली ब्याज की रकम को भी बढ़ा दिया गया है। लोग इस स्कीम में अपने पैसों को डबल करने के लिए भी इनवेस्ट करते हैं।
इसके साथ सरकार के द्वारा पैसों के डबल होने के समय को भी कम कर दिया है। इस लिए अब पहले के मुकाबले निवेश किया गया पैसा जल्दी डबल हो जाएगा। आपको बता दें कि इस स्कीम में निवेश पर पहले 6.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था।
लेकिन सरकार के द्वारा इस स्कीम में 7 फीसदी की दर से पैसा तक कर दिया है। नई ब्याज दर अक्टूबर से लागू की जएगी। इस स्कीम में 18 साल से अधिक उम्र की आयु के लोग भी निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कम से कम 1 हजार रुपये तक निवेश कर सकते हैं। अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नही तय की गई है।
कितने माह में होगा डबल पैसा?Kisan Vikas Patra Scheme
Kisan Vikas Patra स्कीम में निवेश करने की राशि पहले 10 साल 4 महीने थी। सरकार के द्वारा इसमें बदलाव किया गया है। राशि के डबल होने की अवधि को एक महीने के लिए कम कर दिया गया है। अब यह स्कीम 123 महीने यानि कि 10 साल 3 माह में दोगुनी हो जाती है। लागू किया गया ये बदलाव 1 अक्टूबर से लागू किया गया है। पूरे देशभर में इस स्कीम में इनवेस्ट करके फायदा उठाया जाता है।
किसान विकास पत्र स्कीम में 10 साल से कम आयु की ओर से ज्वाइट खाता खुलवाया जा सकता है। जैसे ही नाबालिक की आयु 10 होगी उस नाबालिक के नाम खाता ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 1 साल 18 साल या उससे अधिक आयु के तीन लोग ज्वाइंट खाता खुलवा सकते हैं।
रिटर्न होने पर देना पड़ेगा टैक्स:Kisan Vikas Patra Scheme
Kisan Vikas Patra स्कीम के मैच्योरिटी होने का समय 123 माह है। अगर इस स्कीम को लेने के बाद एक साल के भीतर ही वापस कर देता है। तो उसे किसी भी प्रकार की ब्य़ाज की रकम नही मिलेगी।
पोस्ट ऑफिस की यह योजना इनकम टैक्स अधिनियम (Income Tax Act) 80 सी के अंडर नही आती है। इस कारण से निवेश की गई राशि पर जो भी रिटर्न मिलेगा उस पर टैक्स भरना होगा। जबकि इस स्कीम में किसी भी प्रकार के टीडिएस की कटौती नही होती है।
स्कीम में खाता खुलवाने का प्रोसेस:
अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए पास के किसी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा, इसके बाद वहां पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद निवेश की गई सारी रकम चेक, ड्राफ्ट या फिर पे ऑर्डर के माध्यम से जमा कर सकते हैं। अप्लीकेशन करते समय पहचान पत्र की फोटो कॉपी जरुर लगाएं। अप्लीकेशन करने के बाद और पैसा जमा करने के लिए स्कीम का प्रमाण मिल जाता है।
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में अगर आप 50 हजार रुपये तक की राशि इनवेस्ट करते हैं तो पैन कार्ड की डिटेल देनी होती है। इस स्कीम के द्वारा आप लोन ले सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को आप सुरक्षा के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
Business Idea: सरकार की मदद से शुरु करें यह बिजनेस, कमाई होगी बंपर, फटाफट जानें डिटेल