PNB New Service: पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा अपने उपभोग्ताओं को नई सुविधाएं देते हुए Whatsapp बैंकिंग सेवा की शुरुआत की गई है। इसके द्वारा बैंक खाताधारक अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल फोन पर आसानी से पा सकते हैं। उसके साथ नॉन-अकाउंट नया खाता खओल कर pnb की सभी सेवाओं की जानकारी इस सर्विस के द्वारा पा सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने इस सेवा को जारी करते हुए यह बयान जारी किया है कि इसको एक्टिव करने के लिए ग्राहकों को बैंक की ऑफिशियल व्हाटसप नंबर पर एक मैसेज करना होगा, और यह चालू हो जाएगी।

इसके द्वारा ग्राहकों को मिलेगी जानकारी:PNB New Service

PTI के अनुसार, बैंक की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई हैं कि Whatsapp Banking Service बैंक सर्विस ग्राहकों के अलावा जिनका बैंक में खाता नही हैं वो ग्राहक भी ले सकते हैं। फिलहाल के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) Whatsapp बैंकिंग के द्वारा अकाउंट होल्ड़रों को उनके खाते की पूरी जानकारी स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध करायी जाएगी। इनमें खाते में बाकी की राशि, स्टॉप चेक, अकाउंट होल्डर द्वारा किए गए लास्ट 5 ट्रांजैक्शन, चेक रिक्वेस्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

पंजाब नेशनल बैंक ने इस सेवा को जारी करते हुए यह बयान जारी किया है कि इसको एक्टिव करने के लिए ग्राहकों को बैंक की ऑफिशियल व्हाटसप नंबर पर एक मैसेज करना होगा, और यह चालू हो जाएगी।

इस प्रकार कर सकते हैं एक्टिवेट:PNB New Service

अब बात करते हैं कि आखिरी PNB की इस व्हाट्सऐप बैंकिग सेवा का उपयोग कैसे करना होगा। तो इसके बारे में बता दें कि यह काफी आसान होगा, साधारण स्टेप के द्वाराआप एक्टीवेट कर सकते हैं। इसको आप अपने फोन में कुछ स्टेप PNB Whatsapp Banking Service को चालू कर सकते हैं। इसमें आपको मोबाइल में बैंक के व्हाट्सप नंबर 91-9264092640 को संरक्षित कर सकते हैं। जिससे आप ये नंबर आपके व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट में दिखाई देता है। इसके बाद आप इस दिए गए नंबर पर Hi या Hello टाइप कर मैसेज कर भेज सकते हैं। इस प्रकार ये सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी और आपका कनवर्सेशन शुरु हो जाएगा।

Whatsapp Banking Service में इस बात का रखें ध्यान:

व्हाटस्प बैंकिंग सेवा की शुरुआत करते हुए पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा ग्राहकों को हिदायत दी गई हैं। बैंक के इस बयान में कहा गया है कि उपभोग्ता पहले ये जांच जरुर कर लें। Whatsapp पर पंजाब बैंक का प्रोफाइल नेम पर ‘Green Tick’ दिख रहा है या नहीं। इसकी जांच करने के लिए यह बैंक का ऑफिशियल खाता हैं। pnb की Whatsapp Banking सेवा हर रोज 24 घंटे तक उपलब्ध रहती है। इसे Android से लेकर iOS दोनों फोन के यूजर्स के उपयोग कर सकते हैं।

बैंकिंग सेवा के विस्तार की तैयारी:

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने एक बयान में कहा कि जो भी बैंकिंग सेवाएं शुरु की जा रही हैं उनको जल्द ही विस्तार में लाया जाएगा। दूसरी सहुलियत जो कि PNB खाता घारकों और non account holders दोनों की तैयारी कर रही है। जिसमें ऑनलाइन खाता खोलना, बैंक जमा/लोन, एनआरआई सर्विस, डिजिटल प्रोडक्ट, ब्रांच/ATM की सारी जानकारी के साथ Opt-in और Opt-out विकल्प भी जुड़े हो सकते हैं।

जरुर पढ़े:- SBI के साथ इन बैंकों ने महंगा किया लोन, ग्राहकों को बड़ा झटका, EMI में होगा इतने फीसदी का इजाफा, जानिएं डिटेल

Business Idea: सरकार की मदद से शुरु करें यह बिजनेस, कमाई होगी बंपर, फटाफट जानें डिटेल

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेगा बंपर मुनाफा, सिर्फ 1000 रुपये के निवेश करने पर मिलेगा इतनी कमाई