Online Loan: कंपनियों के बढ़ने के साथ डिजिटल लोन (Digital Loan) का विस्तार भी होता जा रहा है। यह क्षेत्र तकनीकि के विकास और बैंकिंग के नए-नए एक्सपेरिमेंट का लाभ उठा रहा है। इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल साक्षरता ने उपभोग्ताओं को इस प्रकार के लोन की ओर ऑकर्षित किया है थोड़ी सी फॉर्मेलिटी के बाद मिलने वाला पैसा आखिर किसे अच्छा नही लगता है।
बैकिंग, फाइनेंस और बीमा इंस्टैट और सेक्योर डिजिटल लैंडिंग (Digital Lending) की टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं। कोरोना काल के समय ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल ट्राजक्शन में काफी तेजी आई है।
उस दौरान जब कर्ज (Digital Loan) लेने के लिए बैंक जाना पड़ता था। लंबी लाइनों में लगकर काफी इंतजार करना पड़ता था और इसके वेरिफइकेशन के लिए तरह-तरह के प्रमाण पत्रों को भरना पड़ता था। इतना सब करने के बाद लोन (Digital Loan) प्राप्त होता था। फिर भी इसकी कोई भी गारंटी नही होती थी। नए जमाने के बैंकिंग फॉर्म आने के पेपर वर्क खत्म हो गया है। अब मोबाइल फोन से 15 से 20 मिनट में इसके एप्लीकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेत हैं। इसके बावजूद आप इसका आवेदन करने के लिए कई इम्पॉर्टेंट चीजों की जानकारी जरुर प्राप्त कर लें।
लोन (Digital Loan) पात्रता की करें जांच:
डिजिटल लोन के लिए आवेदन करने से पहले उपभोग्ताओं की पात्रता की जांच करनी चाहिए, क्यों कि प्रप्येक डिजिटल लोन की अपनी अलग पहचान है एक उपभोग्ता प्रति माह 15 हजार रुपये कमाता है। उसके डिजिटल लोन की कैटेगरी काफी अलग होगी। वहीं 50 हजार रुपये कमाने वाले व्यक्ति की पात्रता काफी अलग होगी। इसकी पात्रता शर्ते अलग अलग होती हैं। जहां भी आप डिजिटल लोन के लिए एप्लीकेशन करते हैं। वहां हर तरह की जांच होती हैं जिसमें आईडी प्रूफ और पहचान पत्र आदि की जांच होती है।
लोन अदा करने का प्लान पहले बनाएं:Digital Loan
आपको बता दें कि डिजिटल लोन (Digital Loan) का मिलना काफा असान है इस चक्कर में कई लोग एक्सपेरिमेंट के लिए लोन लेते हैं। लेकिन यह याद रहे कि आपको प्रति माह इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसलिए लोन लेने के बाद उसके चुकाने के बारे में जरुर सोच लें। उपभोग्ता को लोन के लेने से पहले इसका प्लान बना लेना चाहिए। इससे ग्राहकों पर EMI और फाइनेंशियल बोझ नही बढ़ता है।
ऐप की सुरक्षा की करें जांच:
डिजिटल लोन में आपके कागजों को ऑऩलाइन भरा जाता है और इसके माध्यम से लोन प्राप्त होता है। आवेदन प्रक्रिया से लेकर उस लोन की वसूली की प्रक्रिया साभी ऑनलाइन होती हैं। इससे आपके पर्सनल डाटा काफी लोगों तक नही पहुंच पाते हैं। सराकर की सख्ती के बाद डिजिटल लैंडिंग लोन प्लेटफॉर्म भी ग्राहको की सिक्योरिटी के प्रति अवेयर हो रहे हैं और आपकी सुरक्षा के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि डिजिटल लैंडिंग में सबसे महत्वपूर्ण है कि लोन ऐप (Loan Apps) का सुरक्षित होना है। हाल ही में चीनी लेंडिंग ऐप के फर्जीवाडे को देखते हुए लोन की प्रमाणिकता की जांचट कर लें। कई फर्जी ऐप सस्ता लोन देने के लालच में ग्राहकों की प्राइवेसी का हनन करते हैं। इस प्रकार के ऐप से बचें और भरोसेमंद ऐप से लोन के लिए एप्लाई करें।
क्रेडिट स्कोर के बारे में जानें:
एक अच्छे और सेक्योर फाइनेंशियल जीवन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर काफी मायने रखता है। एक बेहतर क्रेडिट स्कोर कम ब्य़ाज में लोन को प्राप्त करने में सहायता करता है। RBI के मानदंड़ों के मुताबिक हमेशा लोनदाता लोन लेने वाले क्रेडिट योग्यता को जानने के लिए उसके सिबिल स्कोर की जांट करता है। एक अच्छा स्कोर 650 से 900 तक होता है। यह ग्राहकों के वित्ती रिकॉर्ड के बारे में बैंकों, डिजिटल लोन देने वालों के वारे में बताता है।
जरुर पढ़े:- SBI ने यूजर्स को दी खुशखबरी! बैंक ने पैसों के ट्रासफर में किया ये बदलाव, लेन-देन से पहले जानें ये डिटेल
इन तरीकों से आसान हो जाता है Home Loan लेने का प्रोसेस, जानें कैसे होगी EMI कम!